ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को सेबी ने दी आईपीओ पेश करने की इजाजत
By Deshwani | Publish Date: 29/12/2020 8:19:41 PM
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को सेबी ने दी आईपीओ पेश करने की इजाजत

नई दिल्ली: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ पेश करेगा. सेबी ने उसे आईपीओ पेश करने की इजाजत दे दी है. सेबी के पास दायर याचिका मसौदे के मुताबिक, बैंक आईपीओ में 1,11,95,000 नए शेयर जारी करेगा, जबकि मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल के तहत अपने 84,66,796 शेयर बेचेंगे.ओएफएस के जरिए इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईएफसी), गजा कैपिटल, एचडीएफसी होल्डिंग्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, डीडब्ल्यूएम (इंटरनेशनल) मॉरीशस और अमेरिकॉर्प वेंचर्स अपने शेयर बेचने वाले हैं.सूर्योदय स्मॉल बैंक ने अक्टूबर में सेबी के पास आईपीओ पेश करने की याचिका भेजी थी. 






सेबी ने 23 दिसंबर को अपनी 'ऑब्जर्वेशन' दी थी. किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू पेश करने से पहले सेबी से 'ऑब्जर्वेशन' हासिल करना अनिवार्य होता है.बैंक इस इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल अपनी कामकाजी पूंजी जरूरत के विस्तार के लिए करेगा. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 20 संस्थागत निवेशकों का निवेश है. इनमें विदेशी निवेशक, विकास फंड और निजी इक्विटी फंड्स शामिल हैं.





मार्च 2020 तक बैंक की नेट वर्थ करीब 1,000 करोड़ रुपये की थी, जिसमें इसका कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 30 फीसदी का था. बैंक के पास करीब 2,800 करोड़ रुपये का डिपॉजिट है, जबकि इसने 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है. इस इश्यू का प्रबंधन एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज करने वाली हैं. बैंक के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS