ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
शेयर बाजार: सेंसेक्स 98 अंक गिरकर और निफ्टी 11,450 के नीचे बंद हुआ, रुपया में पांच पैसे की बढ़त
By Deshwani | Publish Date: 14/9/2020 4:09:31 PM
शेयर बाजार: सेंसेक्स 98 अंक गिरकर और निफ्टी 11,450 के नीचे बंद हुआ, रुपया में पांच पैसे की बढ़त

मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट रहीं। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 98 अंक गिरकर यानी 0.25 फीसदी नीचे 38,756.63 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 43 अंक नीचे यानी 0.38 फीसदी गिरकर 11,421.05 पर बंद हुआ।  निफ्टी बैंक 379 अंक गिरकर 22,101 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 441 अंक चढ़कर 17,207 पर बंद हुआ है।
 
रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर 
घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को रुपये ने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 73.40 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। इसने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 
 
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.26 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 73.70 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 फीसदी की गिरावट से 93.05 पर आ गया।
 
अगस्त में बढ़ी थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति
सरकार ने अगस्त माह के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी कर दिए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 0.16 फीसदी रही, जो जुलाई में नकारात्मक 0.58 फीसदी थी और जून में नकारात्मक 1.81 फीसदी थी। इससे बाजार प्रभावित हुआ।
 
नौ लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बनी TCS
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्यांकन हासिल करने वाली टीसीएस दूसरी कंपनी है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी आई। इससे उसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 2,442.80 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.76 फीसदी की बढ़त के साथ 2,439.80 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,14,606.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
 
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया, ऑटो, आईटी और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा और मेटल शामिल हैं।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
भारत-चीन सीमा तनाव जैसे घटनाक्रमों तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर भी रहेगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर अनिश्चितता, कोविड-19 के बढ़ते मामलों तथा भारत-चीन तनाव की वजह से बाजार की धारणा पर असर पड़ रहा है। कई स्मॉलकैप कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर रही हैं। इससे बाजार में शेयर आधारित गतिविधियां देखने को मिली सकती हैं। 
 
हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 293.24 अंक यानी 0.75 फीसदी ऊपर 39147.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.66 फीसदी यानी 75.70 अंकों की बढ़त के साथ 11540.15 के स्तर पर खुला था।
 
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
सेंसेक्स शुक्रवार को 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 14.23 अंक ऊपर 38854.55 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.13 फीसदी (15.20 अंक) की बढ़त के साथ 11464.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS