ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
मैरी के को एशिया प्रशांत के बाजारों में उत्पाद नवीनता, कॉरपोरेट नेतृत्व और कार्यस्थल पर उत्कृष्टता के लिए पहचान मिली
By Deshwani | Publish Date: 1/11/2019 12:00:00 PM
Business Wire India

मैरी के ने आज एलान किया कि उसे एशिया प्रशांत के बाजारों में 2018 से 2019 के बीच उत्पाद नवीनता, कॉरपोरेट नेतृत्व और कार्यस्थल उत्कृष्टता के लिए करीब 30 पुरस्कार मिले हैं। स्किन केयर और कलर कॉस्मेटिक्स के दुनिया के अग्रणी डायरेक्ट सेलर्स में से एक रूप में यह पुरस्कार मैरी के को एशिया प्रशांत क्षेत्र में भिन्न श्रेणियों में मान्यता देता है।

इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्टीमीडया है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20191030006127/en/

केके चुआ, मैरी के के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रेसिडेंट (फोटो : मैरी के इंक.)

मैरी के के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रेसिडेंट केके चुआ ने कहा, “एक साल की समय संरचना के अंदर मैरी के के पूरे एशिया प्रशांत बाजार में इस प्रतिष्ठा वाले उत्पाद और उद्योग पुरस्कार को प्राप्त करना एक सम्मान है।” उन्होंने आगे कहा, “वैश्विक स्तर पर मैरी के को लगातार हमारी कंपनी के उन प्रयासों के लिए जाना जाता है जो वह बेजोड़ कारोबारी मौका, अग्रणी उत्पाद और बेजोड़ प्रतिबद्धता मुहैया कराने के लिए करती है ताकि दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाया जा सके। इस सम्मानित प्रशंसा को हम अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों, स्वतंत्र सौंदर्य सलाहकारों तथा मैरी के के निष्ठावान प्रशंसकों से साझा करते हैं।”

2018-19 के एशिया प्रशांत पुरस्कार में शामिल है:

उत्पाद पुरस्कार
चीन
  • एले (ELLE) चाइना का 2019 कॉस्मेटिक स्टार फॉर यूथफिनिटी सीरम (Youthfinity® Serum)
  • एले (ELLE) चाइना का 2019 का कॉस्मेटिक स्टार ब्यूटी सीक्रेट फॉर ल्यूमीवाई इनटेंसिंव सीरम (LumiVieTM Intensive Serum)
  • कॉस्मोपोलिटन का 2019 टेक्नालॉजी ब्रेकथ्रू अवार्ड टाइमवाइज 5एक्स सीरिज के लिए (TimeWise 5XTM Series)
  • कॉसमो ब्यूटी अवार्ड 2019 यूथफिनिटी फेशियल ऑयल (Youthfinity® Facial Oil) के लिए एक्सपर्ट सिफारिश।
  • इनस्टाइल का स्टार ऑफ टुमॉरो अवार्ड, ब्यूटी डिसरप्टर्स 2019 टाइमवाइज विटामिन सी स्क्वैयर्स (TimeWise Vitamin C Squares®) के लिए।
  • चाइना इंटरनेशनल एक्सपो द्वारा मैरी के एंटीऑक्सीडेंट्स के लिए एक्सीलेन्ट प्रोडक्ट 2019 अवार्ड
  • jiemian.com द्वारा चाइना रीऐश्योरिंग 2018 अवार्ड टाइमवाइज 5एक्स सीरिज (TimeWise 5XTM Series) के लिए।
     
मलेशिया
  • कार एंड गैजेट अवार्ड 2019, मैरी के स्किनविगोरेट क्लिंजिंग ब्रश (Mary Kay SkinvigorateTM Cleansing Brush), नारी पत्रिका।
  • बेस्ट डे क्रीम, मैरी के® टाइमवाइज एज मिनिमाइज्ड 3डी डे क्रीम एसपीएफ 30 ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन (TimeWise® Age Minimize 3D® Day Cream SPF 30 Broad Spectrum Sunscreen), ईएच पत्रिका।
  • सर्वश्रेष्ठ बी2बी आयोजन में स्वर्ण पुरस्कार : मार्केटिंग पत्रिका द्वारा कांफ्रेंस / मीटिंग्स / सेमिनार मार्केटिंग ईवेंट्स में अवार्ड्स 2019।
     
कॉस्मेटिक्स रैंकिंग
  • मलेशिया में टॉप 3 कलर कॉस्मेटिक्स ब्रांड* यूरोमोनिटर इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा
    *सौंदर्य और निजी देखभाल 2019, रीटेल वैल्यू सेल्स आरएसपी, 2018 डाटा
     
टेक्नालॉजी
  • स्किन एनालाइजर टूल के लिए डीएसए एमपावरमेंट अवार्ड 2019 जिसने ऑस्ट्रेलिया में सफलता के लिए बिक्री टीम का सशक्तिकरण किया।
     
पर्यावरण
चीन
  • लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरमेंटल डिजाइन 2018 अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग कौंसिल दवारा स्वर्ण पदक।
  • शंघाई दैनिक द्वारा ससटेनेबल डेवलपमेंट आउटस्टैंडिंग कांट्रीब्यूशन
  • जिला प्रशासन द्वारा उन्नत पर्यावरण संरक्षण इकाई 2018 पुरस्कार
     
कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी
  • द हांगकांग कौंसिल ऑफ सोशल सर्विस द्वारा लगातार सात वर्षों तक ख्याल रखने वाली कंपनी
  • चीन के एसोसिएशन ऑफ सोशल वर्कर्स की कॉरपोरेट सिटिजन कमेटी द्वारा चीनी कॉरपोरेट सिटिजनशिप टॉप 50 ब्रांड्स 2018
  • सीएसआर चाइना एजुकेशन अवार्ड्स द्वारा 2019 में सर्वश्रेष्ठ सीएसआर ब्रांड और सर्वश्रेष्ठ सीएसआर स्ट्रैटजी अवार्ड
  • चीन में किंग बी द्वारा एक्सीलेंट कॉरपोरेट सोशल रेसपांसिबिलिटी 2018 रीपोर्ट
  • सदर्न वीकएंड इन चाइना द्वारा टुगेदर 2018 सदर्न वीकएंड एनुअल रेसपांसिबिलिटी कांट्रीब्यूशन अवार्ड
  • चाइना यूथ डेली द्वारा 2018 में यूथ डेली एक्सीलेंट पबलिक वेलफेयर पार्टनर
  • news.ifeng.com इन चाइना द्वारा ऐक्टिविस्ट्स अलायंस 2018 पबलिक वेलफेयर सेरेमनी टॉप 10 पबलिक वेलफेयर एंटरप्राइजेज अवार्ड
     
कार्यस्थल उत्कृष्टता
  • होम अफेयर्स ब्यूरो द्वारा हांगकांग में 2018 में फैमिली फ्रेंडली एम्प्लायर
  • चाइना इंटरनेशनल इंटेलेकटेक कॉरपोरेशन द्वारा 2018 में चाइनिज एंटरप्राइज हेल्थ मैनेजमेंट टॉप 10 एमप्लायर्स
  • 18वें आईएआई इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग फेस्टिवल इन चाइना द्वारा 2018 आईएआई इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग अवार्ड
  • 25वें चाइना इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग फेस्टिवल द्वारा 2018 एडवर्टाइजर अवार्ड एनुअल गोल्ड केस अवार्ड
  • जूनियर अचीवमेंट चाइना द्वारा आउटस्टैंडिंग पार्टनरशिप अवार्ड
     
महिला सशक्तिकरण
  • मैरी के को चीन ने सर्वश्रेष्ठ महिला एक्जीक्यूटिव कंपनी के लिए सर्वश्रेष्ठ फीमेल एक्जीक्यूटिव के लिए शेरो ने 2018 में नामांकित किया था।
     
मैरी के इंक को 2019 ग्लोबल वर्कप्लेस 100 (2019 Global Workplace 100) अध्ययन में भी पहचान मिली थी। रेप्यूटेशन इंस्टीट्यूट आरआई ने इसे दुनिया के सबसे ख्यातिप्राप्त नियोक्ताओं में से एक के रूप में भी मान्यता दी थी। आरआई (Ri) ने मैरी के इंक को शिखर की 100 वैश्विक कंपनियों की अपनी सूची में 42वां स्थान दिया। अनुसंधानकर्ताओं ने कंपनियों को पेशेवर विकास, कुल प्रतिफल, कार्य माहौल, बाजार में स्थिति, उत्पाद और जिम्मेदारी के आधार पर रैंक किया। वैश्विक कार्यस्थल ख्याति अध्ययन के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए यहां (here) क्लिक करें। 

मैरी के के बारे में

कथित सर्वोच्च सीमा को तोड़ने वाली शुरुआती महिलाओं में से एक मैरी के ऐश ने 55 साल से ज्यादा पहले अपनी सौंदर्य कंपनी स्थापित की थी जिसके तीन लक्ष्य थे : महिलाओं के लिए अच्छे मौके विकसित करना, बेजोड़ उत्पाद पेश करना और विश्व को एक बेहतर जगह बनाना। वह सपना अब अरबों डॉलर की कंपनी बन गई है और करीब 40 देशों में इसके लाखों स्वतंत्र सेल्स फोर्स सदस्य हैं। मैरी के सौंदर्य से जुड़े विज्ञान में निवेश करने और अग्रणी स्किन केयर कलर कॉस्मेटिक, फ्रैग्रेंस तथा न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स के निर्माण के लिए समर्पित हैं। मैरी के महिलाओं और उनके परिवार के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है और इसके लिए दुनिया भर के संगठनों से साझेदारी करता है, कैंसर अनुसंधान में सहायता पर ध्यान देता है, घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की रक्षा करता है, समाज को सुंदर बनाता है और बच्चों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करता है। मैरी के ऐश का मूल इरादा – एक बार में एक लिपस्टिक, अभी भी चमक रहा है। 

स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20191030006127/en/
 
संपर्क:
मैरी के इंक. कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस इंक
marykay.com/newsroom
972.687.5332 or media@mkcorp.com 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS