ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
मारुति सुजुकी का गुड़गांव और मानेसर प्लांट दो दिन रहेगा बंद, नहीं होगा गाड़ियों का निर्माण
By Deshwani | Publish Date: 4/9/2019 5:05:42 PM
मारुति सुजुकी का गुड़गांव और मानेसर प्लांट दो दिन रहेगा बंद, नहीं होगा गाड़ियों का निर्माण

नई दिल्‍ली। मंदी की मार से जूझती देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुड़गांव और मानेसर प्‍लांट दो दिन बंद रखने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी लिमिटेड अपने गुड़गांव स्‍थित दो प्‍लांट को दो दिनों सात और नौ सितम्बर को बंद रखने का फैसला किया है। यह जानकारी स्‍टॉक एक्‍सचेंज को कंपनी ने बुधवार को दी।

 
बताया जाता है कि मारुति सुजुकी के हरियाणा स्‍थि‍त दो प्‍लांट्स गुड़गांव और मानेसर में दो दिन गाड़ियों का उत्पादन नहीं होगा। इन दोनों प्लांट (गुड़गांव और मानेसर) में सात और नौ सितम्बर को उत्पादन नहीं किया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों ही दिन 'नो प्रोडक्शन डे' घोषित किया है। इससे पहले कम्पनी ने साल 2012 में भी ऐसा किया था।
 
दरअसल मारुति सुजुकी द्वारा आमतौर पर स्टॉक ज्यादा होने या फिर कई बार सेल कम होने पर ऐसा किया जाता रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर पर छाई मंदी से मारुति अछूती नहीं है। इसके चलते कंपनी को अगस्त में अपना उत्पादन 33.99 फीसदी घटाना पड़ा और कंपनी पिछले सात महीनों से उत्पादन घटा रही है। कंपनी ने अगस्त में 1,11,370 यूनिट बनाई थी, जबकि इसी महीने में पिछले साल 1,68,725 यूनिट बनाई गई थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS