ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
पाकिस्तान ने रोका कारोबार, दैनिक उपभोग का सामान लेकर नियमित पहुंचने वाली कोई भी गाड़ी नहीं पहुंची भारत
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2019 5:33:43 PM
पाकिस्तान ने रोका कारोबार, दैनिक उपभोग का सामान लेकर नियमित पहुंचने वाली कोई भी गाड़ी नहीं पहुंची भारत

चंडीगढ़। अनुच्छेद-370 पर भारत के फैसले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने नई दिल्ली के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों को निलंबित करने का फैसला किया है। लेकिन इस फैसले से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि देश के कुल विदेश व्यापार का महज 0.31 फीसदी ही पाकिस्तान के साथ होता है। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ व्यापार में 80 फीसदी माल भारत से पाकिस्तान जाता है, जबकि पाकिस्तान से महज 20 फीसदी माल भारत आता है। 

 
पाकिस्तान से दैनिक उपभोग का सामान लेकर नियमित पहुंचने वाली कोई भी गाड़ी भारत नहीं आई। हालांकि भारत से भी सामान नहीं भेजा गया। इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है लेकिन भारतीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि संभवतः ईद और 15 अगस्त के मद्देनजर पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। 
 
लैंड पोर्ट अधिकारियों का दावा है कि पहले से सामान की आपूर्ति कम करने वाले पाकिस्तान ने अब तीन दिन के लिए कारोबार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। पकिस्तान से भारत को रोजाना औसतन 19 तरह का सामान भेजा जाता है। इसमें नमक, अमरूद, आम और अनानास आदि शामिल है। इसके अलावा पाकिस्तान से सीमेंट, खनिज पदार्थ, तैयार चमड़ा, प्रोसेस्ड फूड, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, चिकित्सा उपकरण, प्लास्टिक, डाई और खेल का सामान भी भारत आता रहा है। 
 
भारत हरा मटर, गोभी, प्याज, टमाटर, साइकिल, लोहे के पुर्जे, प्लास्टिक का सामान आदि नियमित रूप से पाकिस्तान भेजता रहा है। अब केवल प्लास्टिक यार्न तथा प्लास्टिक का दाना और कभी कभार प्याज आदि पाकिस्तान जाता है। पाकिस्तान से रोजाना 50 से 55 ट्रक सामान भारत आता रहा है। 
 
भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले प्रत्येक सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी यानी सीमा शुल्क में 200 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी थी। इसके चलते पाकिस्तान की तरफ से भारत में आने वाले सामान की मात्रा काफी कम हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की तरफ से मुख्य रूप से नमक, सीमेंट तथा फल आदि भारत आ रहे थे। इसी उठापटक के बीच सोमवार दोपहर पाकिस्तान की तरफ से एक भी ट्रक सामान लेकर बाघा चौक पोस्ट पर नहीं पहुंचा। 
 
लैंड पार्ट अथारिटी के अधिकारियों ने इस बारे में पाकिस्तान के अधिकारियों से बातचीत की है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि  भारत में सामान भेजने को लेकर कोई लिखित आदेश नहीं हैं। तीन दिन के लिए सप्लाई नहीं भेजने के मौखिक आदेश जारी हुए हैं। पाकिस्तान की तरफ से सोमवार को सामान नहीं भेजे जाने के बाद भारत की तरफ से भी कोई सामान नहीं भेजा गया। इस बारे में संपर्क करने पर लैंड पोर्ट अथारटी के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि इस बारे में कोई लिखित जानकारी नहीं आई है। तीन दिन के लिए कारोबार बंद होने की मौखिक बातचीत ही पता चल रही है। 
 
कारोबार में आई गिरावटः भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास से सीधे तौर पर कारोबार प्रभावित हो रहा है। अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से वर्ष 2014-15 में भारत का निर्यात 2,117 करोड़ रुपये था जो वर्ष 2018-19 में कम होकर 131 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह 2014-15 में आयात 2,368 करोड़ था जोकि वर्ष 2018-19 में कम होकर 721 करोड़ रह गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS