ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा- वाहनों पर जीएसटी घटाने से इकोनॉमी को होगा फायदा
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2019 4:44:53 PM
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा- वाहनों पर जीएसटी घटाने से इकोनॉमी को होगा फायदा

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वाहनों पर जीएसटी घटाने से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। आनंद महिंद्रा के मुताबिक छोटी कंपनियों और रोजगार पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज का व्यापक प्रभाव है। 

 
उन्होंने कहा है कि हम सभी उस मंदार पर्वत को तलाश कर रहे हैं जो अर्थव्यवस्था का मंथन शुरू कर सके। भले ही मुझे इसका पक्षपाती समझा जाए लेकिन ऑटो इंडस्ट्री भी एक मंदार पर्वत जैसा है। आनंद महिंद्रा ने यह बात आज ट्विटर के जरिए कही। दरअसल महिंद्रा ने ऑटोकार प्रोफेशनल मैग्जीन के एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही है।
 
ऑटोकार के अनुसार फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जॉन के. पॉल का कहना है कि वाहनों पर जीएसटी घटने से ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी। ये देश की तीसरी सबसे बड़ी और रोजगार देने वाली इंडस्ट्री है।
 
उल्लेखनीय है कि सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पिछले दिनों मांग की थी कि सरकार को बजट में सभी वाहनों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर देना चाहिए। वहीं मई में यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार 7वें महीने गिरावट आई है। मई 2018 के मुकाबले इस साल मई में यात्री वाहन बिक्री 20 फीसदी घट गई। इससे पहले सितंबर,2001 में यात्री वाहनों की बिक्री 21.91 फीसी घटी थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS