ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिज़नेस
शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 323 अंक और निफ्टी 100 अंक टूटा
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2019 6:48:12 PM
शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 323 अंक और निफ्टी 100 अंक टूटा

मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र में हुई भारी बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323.71 अंक की गिरावट में 38,276.63 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.35 अंक लुढककर 11,497.90 अंक पर बंद हुआ।

 
ट्रंप के चीन के आयात पर इसी सप्ताह से टैरिफ शुल्क लगाये जाने के ट्वीट के बाद से अमेरिकी और चीन के शेयर बाजारों के साथ सोमवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में हड़कंप मच गया। हालांकि,चीन ने आज बयान दिया कि उसके मुख्य वार्ताकार उप प्रधानमंत्री लिउ हे पूर्व निर्धारित योजना की तरह गुरुवार और शुक्रवार को व्यापार समझौते की बातचीत के लिए वाशिंगटन जाएंगे।
 
चीन के इस बयान के बाद अधिकतर निवेशक ट्रंप की धमकी को वार्ता की रणनीति मान रहे हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में राहत मिलती दिखी। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट करते हुए धमकी दी थी कि वे आगामी शुक्रवार से चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर टैरिफ शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत कर देंगे।
 
विदेशी बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सोमवार की तेज गिरावट से उबरता हुआ आज 0.69 प्रतिशत संभल गया। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 0.52 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि जापान का निक्की 1.51 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.88 प्रतिशत लुढक गया। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 0.43 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.87 प्रतिशत की गिरावट में रहा। सेंसेक्स आज तेजी के साथ 38,815.46 अंक पर खुला।
 
कारोबार के दौरान यह 38835.54 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। कारोबार के उत्तर्राद्ध में यह 38,236.18 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत की गिरावट में 38,276.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से मात्र छह कंपनियां हरे निशान में जगह बना पाई।
 
निफ्टी भी तेजी के साथ 11,651.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,657.05 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,484.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की गिरावट में 11,497.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 37 कंपनियां गिरावट में और 13 तेजी में रहीं जबकि तीन कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव रहा।
 
बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत यानी 143.67 अंक की गिरावट में 14,522.69 अंक पर और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत यानी 122.22 अंक की गिरावट में 14,301.81 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,669 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,678 में गिरावट और 851 में तेजी रही जबकि 140 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS