ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिज़नेस
रुपये में सुधार और क्रूड ऑयल में गिरावट से शेयर बाजार में मजबूती बरकरार
By Deshwani | Publish Date: 7/12/2018 12:54:31 PM
रुपये में सुधार और क्रूड ऑयल में गिरावट से शेयर बाजार में मजबूती बरकरार

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में सुधार देखा गया है। कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.35 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 174.63 अंक चढ़कर 35,486.76 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी 33.15 अंक चढ़कर 10,634.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में एक बार सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा सुधरकर 35,540.49 के स्तर पर पहुंच गया था।

 
डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 46 पैसे सुधरकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 572.28 अंक यानी 1.59 प्रतिशत गिरकर 35,312.13 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 38.55 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 10,639.70 अंक पर पहुंच गया। इस बीच, प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 72.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 389.78 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.27 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 0.45 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.07 प्रतिशत ऊपर रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल सूचकांक गुरुवार को 79.40 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 24,947.67 अंक पर बंद हुआ।
 
 
विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 46 पैसे सुधरकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और विदेशी पूंजी निवेश के चलते रुपये को समर्थन मिला। डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 44 पैसे गिरकर 70.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला है।
 
 
ते
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS