ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर
By Deshwani | Publish Date: 23/10/2018 5:04:45 PM
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर

नई दिल्ली । देश के शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी गिरावट का रुख रहा। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक नीचे खुला और निफ्टी 10200 के नीचे चला गया।  इसके बाद सेंसेक्स 270 अंक तक फिसल गया और निफ्टी भी 10150 के आसपास चला गया। सुबह करीब 10.15 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 182.91 अंक गिरकर 33,951.47 पर कारोबार कर रहा था। लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 58.10 अंक गिरकर 10,187 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 
एशियन पेंट्स, ONGC, HPCL में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा BPCL, IOC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और HUL में 5.6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, HDFC, डॉ रेड्डीज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया में 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी लुढ़का है।
 
बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, फार्मा, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,976 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 
मिडकैप शेयरों में NLC इंडिया, कंसाई नेरोलैक, बर्जर पेंट्स, L&T इंफोटेक और IIFL 7.3 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि, मिडकैप शेयरों में BEL, RBL बैंक, M&M फाइनेंशियल, अदानी एंटरप्राइजेज और अपोलो हॉस्पिटल में 1.5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS