ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
डॉलर लुढ़का, रुपये में 23 पैसे का सुधार के साथ बाजार में लौटी रौनक
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2018 3:45:08 PM
डॉलर लुढ़का, रुपये में 23 पैसे का सुधार के साथ बाजार में लौटी रौनक

नई दिल्ली। आज से फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। नौ दिन के दुर्गा उत्सव नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। दुर्गा उत्सव शुरू होते ही बाजार में रौनक लौटने लगी है। आज जहां सेंसेक्स में उछाल देखा गया वहीं, रुपये में भी कुछ सुधार हुए है। डॉलर के मुकाबले रुपये में 23 पैसे की मजबूती देखने को मिल रही है और इसी सुधार के साथ रुपये का स्तर 74.16 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। 

 
उधर, अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखने को मिली है। डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.6676 पर रहा। खबरों के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1488 डॉलर की तुलना में बढ़कर 1.1497 पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3089 डॉलर की तुलना में बढ़कर 1.3146 डॉलर पर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7078 डॉलर की तुलना में बढ़कर 0.7100 डॉलर पर रहा। 
 
 
डॉलर के बाद अगर भारतीय रुपये की बात करें तो वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में कमजोर रुख के बीच निर्यातकों की बिकवाली से रुपया आज शुरुआती कारोबार में 23 पैसे सुधर कर 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। डीलरों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले से भी रुपये को समर्थन मिला है।
 
 
 आज सुबह शेयर बाजार अच्छे कारोबार के साथ खुला और सेंसेक्स में 193 अंकों का उछाल देखा गया। इस उछाल के साथ सेंसेक्स 34,493.21 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 30.60 अंकों की बढ़ते लेते हुए 10,331.65 पर पहुंच गया है। जिन कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली उनमें बजाज फाइनेंस (4.36 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.21), ज़ील (4.58) VEDL और DRREDDY (डॉ. रेड्डीज लैब्रोट्रीज लिमिटेड) शामिल हैं। जिन कंपनियों के शेयरों ने डुबकी लगाई उनमें एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा मोर्टर्स और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम शामिल हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS