ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
जीएसटी के नए रेट आज से लागूः टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन 8% तक होंगे सस्ते
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2018 11:03:53 AM
जीएसटी के नए रेट आज से लागूः टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन 8% तक होंगे सस्ते

 नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्वि‍स टैक्‍स (जीएसटी) के नए टैक्‍स रेट 27 जुलाई यानी आज से लागू हो गए हैं। सरकार ने पिछले हफ्ते कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया था। इससे इन सामानों पर टैक्स काफी कम हो गया। ऐसे में अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट खरीदने जा रहे हैं तो जीएसटी टैक्‍स की नई लि‍स्‍ट को ध्‍यान में रखते हुए खरीददारी करें।

 
एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, वर्लपूल, गोदरेज जैसी कंपनियों ने टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, किचन अप्लायंसेज और इलेक्ट्रिक पर्सनल गैजेट्स के दाम में जीएसटी की दरों में कमी का फायदा ग्राहकों को देने के लिए 7.8-9 फीसदी तक की कटौती की तैयारी की है। जानकारी के मुाबिक एलजी ने 8-9 फीसदी जबकि सैमसंग और गोदरेज ने टैक्स कट वाले सभी प्रॉडक्ट्स के दाम में 7.81 फीसदी की कटौती करेंगी। पैनासोनिक अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत 7-8 फीसदी घटाने जा रही है।
 
कर की दरों में कटौती करने के अलावा जीएसटी परिषद ने कई सामानों पर से कर समाप्त कर दिया है, जिसमें सैनेटरी पैड, पौष्टिक तत्व मिश्रित दूध, बिना नग वाली राखी, दस्तकारी के छोटे सामानों, पत्थर, लकड़ी, संगमरमर की मूर्तियों, फूलझाड़ू, साल की पत्तियों, भारत सरकार द्वारा जारी होने वाले सिक्के शामिल हैं।
 
परफ्यूम, सौंदर्य प्रसाधन, टॉयलेट का सामान, छोटे टीवी, पानी गर्म करने वाला हीटर, बिजली से चलने वाली आयरनिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर , लीथियम आयन बैटरी, मिक्सर ग्राइंडर, हेयर ड्रायर, दाढ़ी बनाने की मशीन, वैक्यूम क्लीनर, वाटर कूलर, दूध के चिलिंग प्लांट, कंक्रीट मिक्सर लॉरी, जूस निकालने वाली मशीन, आग से बचाव के वाहन, मिक्सर ग्राइंडर, जूस निकालने की मशीन पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS