ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
ट्रंप को मोदी का करारा जवाब, यूएस के 30 प्रोडक्‍ट्स पर टैरि‍फ बढ़ाने की तैयारी में भारत
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2018 3:08:09 PM
ट्रंप को मोदी का करारा जवाब, यूएस के 30 प्रोडक्‍ट्स पर टैरि‍फ बढ़ाने की तैयारी में भारत

नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से चुनिंदा स्‍टील और एल्‍यूमीनियम प्रोडक्‍ट्स पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाने के बाद अब भारत ने मोटरसाइकि‍ल, चुनिंदा आयरन और स्‍टील गुड्स समेत 30 चीजों की संशोधि‍त लि‍स्‍ट वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (डब्‍ल्‍यूटीओ) में भेजी है। भारत ने इस चीजों पर लगने वाली कस्‍टम ड्यूटी को बढ़ाकर 50 फीसदी तक करने का प्रस्‍ताव दि‍या है। 
 
भारत ने 800cc से अधिक क्षमता वाली बाइक्स, ताजे सेब और बादाम जैसे 30 प्रॉडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। एक सीनियर अफसर ने बताया कि अमेरिका की ओर से भारत से स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर ड्यूटी बढ़ाए जाने के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आयात होने वाली 800cc से ज्यादा की बाइक्स पर 50 फीसदी ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 फीसदी और सेबों पर भी 25 फीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी।
 
एक अधिकारी ने कहा, 'यह पहला मौका है, जब भारत ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए आयात पर ड्यूटी में इजाफा किया है।' भारत की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी 21 जून से प्रभावी होगी। भारत का अनुमान है कि ड्यूटी में इजाफे से वह 238.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व हासिल कर सकेगा। 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS