ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिज़नेस
फोर्ब्स लिस्ट: दुनिया की शीर्ष 2000 कम्पनियों में भारत की 58 शामिल
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2018 4:18:24 PM
फोर्ब्स लिस्ट: दुनिया की शीर्ष 2000 कम्पनियों में भारत की 58 शामिल

नई दिल्ली। दुनिया की टॉप 2000 लिस्टेड कम्पनियों में भारत की 58 कम्पनियों को जगह मिली है। अमरीकी मैगजीन फोर्ब्स की 2018 की ‘ग्लोबल 2000’ लिस्ट से यह जानकारी सामने आई है। पिछले साल भी इस लिस्ट में इतनी ही भारतीय कम्पनियां शामिल थीं। लिस्ट में शामिल भारतीय कम्पनियों में बैंक और पैट्रोलियम सैक्टर की कम्पनियां ऊपर हैं। टॉप-10 भारतीय कम्पनियों में 3 पैट्रोलियम कम्पनियां और 3 बैंक शामिल हैं। लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आर.आई.एल.) 23 पायदान के सुधार के साथ 83वें नंबर पर रही है जो पिछले साल 106 नंबर पर थी। आर.आई.एल. ने सबसे मूल्यवान भारतीय कम्पनी के तौर पर खुद को कायम रखा है। इसका मार्कीट कैप 6.23 लाख करोड़ रुपए (93.1 अरब डॉलर) है।

 
हालांकि मार्कीट कैप के मामले में फिलहाल टी.सी.एस. 6.69 लाख करोड़ के साथ भारत में सबसे ऊपर है लेकिन फोर्ब्स ने 4 पैमानों के आधार पर रैंकिंग दी है। फोर्ब्स ने बिक्री, मुनाफा, संपत्ति और मार्कीट वैल्यू को ध्यान में रखते हुए 12 महीने के आंकड़ों का एनालिसिस कर कम्पनियों की रैंकिंग की है।
 
भारतीय कम्पनियों में एच.डी.एफ.सी. बैंक दूसरे स्थान पर रहा है। फोर्ब्स की नई लिस्ट में इसकी रैंकिंग 56 पायदान सुधार के साथ 202 हो गई है। इसकी मार्कीट कैप 5.33 लाख (77.6 अरब डॉलर) करोड़ है। 2017 में यह फोर्ब्स की लिस्ट में 258वें नंबर पर था। 2.43 लाख करोड़ रुपए मार्कीट वैल्यू वाला एस.बी.आई. (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भारतीय कम्पनियों में 10वें नंबर पर है।  
 
फोर्ब्स की लिस्ट में 2 ऑटो कम्पनियों को भी जगह मिली है। इनमें टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। टाटा मोटर्स की रैंकिंग 95 पायदान फिसली है। यह 290 से फिसलकर 385वें नंबर पर आ गई है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS