ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
कंपनियों ने नहीं जमा कराया पीएफ का पैसा, ईपीएफओ कसेगा शिकंजा
By Deshwani | Publish Date: 31/5/2018 3:01:48 PM
कंपनियों ने नहीं जमा कराया पीएफ का पैसा, ईपीएफओ कसेगा शिकंजा

 नई दिल्‍ली। 1.44 लाख से अधिक कंपनियां सरकार के पास अपने कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड का पैसा जमा नहीं करा रहीं। इससे इन कंपनियों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा दांव पर है। लोकसभा की एक कमेटी ने सिफारिश की है कि सरकार को इस बारे में नीतिगत फैसला लेना चाहिए जिससे ऐसे कर्मचारी पीएफ लाभ से वंचित न रह जाएं जिनकी कंपनी ने पीएफ काटने के बावजूद सरकार के पास जमा नहीं कराया है।

 
डिमांड फॉर ग्रांट्स पर लोकसभा की कमेटी ने 34 वीं रिपोर्ट में सिफारिश है कि ईपीएफओ 1573 शिकायतों पर सख्‍त कानूनी कार्रवाई करे जिनमें कंपनियों ने कर्मचारियों का पीएफ तो काटा है तो ले‍किन ईपीएफओ के पास जमा नहीं कराया है। डिफॉल्‍ट के इन मामलों में ईपीएफओ ने अब तक कोई एक्‍शन नहीं लिया है। कमेटी ने सिफारिश की है कि पीएफ पर डिफॉल्‍ट करने वाली कंपनियों की लिस्‍ट केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ईपीएफओ की वेबसाइट पर डाला जाना चाहिए। इससे आम लोगों ओर कर्मचारियों को पता चल सकेगा कि कौन सी कंपनियां पीएफ जमा नहीं करा रहीं हैं।
 
कमेटी की सिफारिशों के तहत ईपीएफओ ने अपने सभी जोनल और रीजनल के स्‍तर के अधिकारियों को ऐसी डिफॉल्‍टर कंपनियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिन्‍होंने अपने कर्मचारियों का पीएफ काटा है लेकिन ईपीएफओ के पास जमा नहीं कराया है। इनमें ऐसी डिफॉल्‍टर कंपनियां भी शामिल हैं जिनके खिलाफ पिछले 2 साल में पीएफ का पैसा काटने के बावजूद सरकार के पास जमा न कराने की शिकायत की गई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS