ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
तेल-रुपया तय करेंगे इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल
By Deshwani | Publish Date: 27/5/2018 11:53:41 AM
तेल-रुपया तय करेंगे इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल

नई दिल्ली। कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन खत्म होने के बाद अब शेयर बाजार की चाल रुपए के उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों के रुख और वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। विशेषज्ञों ने यह बात कही।

 
विश्लेषकों ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही के परिणाम पूर्वानुमान से कम रहने के कारण वित्त वर्ष 2018-19 का पूर्वानुमान कम किया जा सकता है। बांड से प्राप्ति, बढ़ती मुद्रास्फीति, रुपए की गिरावट और चालू खाते का घाटा जैसे वृहद आर्थिक कारण मध्यावधि में बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।’’ गुरुवार को डेरिवेटिव्स निपटान की वजह से भी उतार-चढ़ाव रह सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
 
विश्लेषकों के अनुसार, ‘‘निफ्टी कुछ समय से कच्चे तेल की तेजी और डॉलर की मजबूती से झटका खा रहा है।’’ पिछले कुछ सप्ताह से डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से टूट रहा है। शुक्रवार को रुपया हालांकि 56 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 67.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस सप्ताह वाहन कंपनियां भी निवेशकों के आकर्षण के केंद्र में होंगी क्योंकि शुक्रवार को मासिक बिक्री के आंकड़े घोषित होंगे। सप्ताह के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े भी जारी होंगे। बाजार पर इनका भी असर हो सकता है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 76.57 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,924.87 अंक पर पहुंच गया।     
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS