ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में गिरावट
By Deshwani | Publish Date: 8/5/2018 12:51:09 PM
आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में गिरावट

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 2017-18 की चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,142 करोड़ रुपये रह गया। डूबे कर्ज में तेजी के कारण बैंक के मुनाफे में कमी आई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,038 करोड़ रुपये था। बैंक ने बयान में कहा कि चौथी तिमाही में कुल एकीकृत आय 2016-17 में 28,603 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 33,760 करोड़ रुपये हो गई।
 
बैंक का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत गिरकर 2017-18 की चौथी तिमाही में 1,020 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2016-17 की इसी तिमाही में 2,025 करोड़ रुपये था। हालांकि, बैंक की कुल एकल आय चौथी तिमाही में बढ़कर 19,943 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि 2016-17 की चौथी तिमाही में यह 16,585.76 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में ब्याज से शुद्ध आय भी बढ़कर 6,022 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 5,962 करोड़ रुपये थी।
 
मार्च के अंत में बैंक का सकल एनपीए सकल कर्ज का 8.84 प्रतिशत हो गया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 7.89 प्रतिशत पर था। हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए मामूली रूप से गिरकर 4.89 प्रतिशत से 4.77 प्रतिशत रह गया। तिमाही के दौरान डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान और आकस्मिक व्यय बढ़कर 6,626 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,898 करोड़ रुपये था।
 
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को कर्ज देने के मामले में अनियमितता बरतने के आरोपों के बाद यह नतीजे आए। आरोप है कि ऐसे कर्ज के बदले बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के परिवार के सदस्यों को वित्तीय लाभ प्राप्त पहुंचाए गए हैं। पूरे वित्त वर्ष (2017-18) के लिए बैंक का एकल शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत गिरकर 2016-17 में 9,801.09 करोड़ रुपये से 2017-18 में 6,777 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, उसकी कुल आय मामूली गिरकर 2017-18 में 72,386 करोड़ रुपये रह गई, जो कि 2016-17 में 73,661 करोड़ रुपये थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS