ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा
By Deshwani | Publish Date: 19/4/2018 3:17:44 PM
एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा

 नई दिल्ली। देश के कई बड़े राज्यों में कैश की समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है। आने वाले समय में बैंक ग्राहकों को 5 से अधिक एटीएम ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन खर्च करने होंगे।

 
फिलहाल सभी बैंक एटीएम पर होने वाले कैश ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपए और नॉन कैश ट्रांजैक्शन करने पर खाते से 5 रुपए काटते हैं। कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (सीएटीएमआई) ने मांग की है कि एटीएम से ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज कम से कम 3 रुपये से 5 रुपए बढ़ना चाहिए, जिससे एटीएम ऑपरेटर्स बढ़ती महंगाई में अपनी लागत निकाल सकें।
 
बता दें कि रिजर्व बैंक ने एटीएम पर होने वाले ट्रांजैक्शन के लिए काफी कड़े नियम बना दिए। जिसके बाद एटीएम ऑपरेटर्स ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वो नए नियमों को जुलाई तक लागू कर दें। नए नियमों के अनुसार कैश मैनेजमेंट कंपनियों के पास में कम से कम 300 कैश वैन, प्रत्येक कैश वैन में एक ड्राइवर, दो कस्टोडियन और दो बंदूकधारी गार्ड होने चाहिए ताकि कैश की सुरक्षा हो सके। प्रत्येक गाड़ी में जीपीएस, लाइव मॉनेटरिंग के साथ भू मैपिंग और नजदीकी पुलिस स्टेशन का पता होना चाहिए ताकि इमरजेंसी के वक्त मदद ली जा सके। इसके साथ ही एटीएम का ऑपरेशन केवल वो ही व्यक्ति कर सकेगा, जिसने ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट हासिल किया हो।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS