ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
7 कंपनियों में सबसे ज्यादा फायदा एच.डी.एफ.सी. और एस.बी.आई. को
By Deshwani | Publish Date: 1/4/2018 2:42:57 PM
7 कंपनियों में सबसे ज्यादा फायदा एच.डी.एफ.सी. और एस.बी.आई. को

 नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 56,082.33 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा एच.डी.एफ.सी. बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) को हुआ है। शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंड्रस्ट्रीज (आर.आई.एल.), आईटीसी और इंफोसिस को छोड़कर बाकी 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई।

 
महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के अवसर पर गुरुवार और शुक्रवार को बाजार बंद रहे। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एच.डी.एफ.सी. बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,700.11 करोड़ रुपए बढ़कर 4,90,848.35 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 13,379.69 करोड़ रुपए बढ़कर 2,15,887.67 करोड़ रुपए हो गया।
 
दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार 7,828.61 करोड़ रुपए बढ़कर 2,89,159.40 करोड़, मारुति सुजुकी इंडिया का पूंजीकरण 7,601.85 करोड़ बढ़कर 2,67,738.09 करोड़ रुपए हो गया है। एच.डी.एफ.सी. को सप्ताह के दौरान 6,577.81 करोड़ रुपए का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 3,05,746.58 करोड़ रुपए तथा और टीसीएस का 6,288.43 करोड़ बढ़कर 5,45,437.96 करोड़ रुपए हो गया।
 
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओ.एन.जी.सी.) की बाजार हैसियत 705.83 करोड़ बढ़कर 2,28,174.92 करोड़ रुपए हो गई। वहीं दूसरी ओर, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,218.5 करोड़ रुपए घटकर 2,47,765.92 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 6,366.33 करोड़ रुपए घटकर 5,59,222.99 करोड़ रुपए हो गया। सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 361.89 करोड़ घटकर 3,12,307.91 करोड़ रुपए पर आ गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS