ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
भारत के डायमंड ट्रेड को अमेरिका और चीन ट्रेड वॉर से नुकसान
By Deshwani | Publish Date: 30/3/2018 2:44:42 PM
भारत के डायमंड ट्रेड को अमेरिका और चीन ट्रेड वॉर से नुकसान

 कोलकाता। भारत के डायमंड ट्रेड को नुकसान हो रहा है। इंडियन जेम्स एंड ज्वैलरी के बड़े खरीदार अमेरिका ने इन पर 6 फीसदी का आयात शुल्क लगा दिया है। भारत के अलावा चीन भी अमेरिका का बड़ा जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्टर है। दोनों आर्थिक शक्तियों के बीच यह व्यापार युद्ध तब चल रही है, जब 13,600 करोड़ रुपए के नीरव मोदी-पीएनबी घोटाले के चलते इस सेक्टर को बैंक फाइनेंस मिलने में पहले से ही दिक्कत होने लगी है। ऐसे में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्टर्स फाइनेंशियल ईयर 2019 में खास ग्रोथ को लेकर नाउम्मीद हो गए हैं क्योंकि सेक्टर को फाइनेंस मिलना चुनौतीपूर्ण बना रहेगा।

 
जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के फॉर्मर चेयरमैन प्रवीन शंकर पंड्या ने कहा, 'अमेरिका ने जेम एंड ज्वैलरी के साथ फिलहाल ऐसा वैसा कुछ नहीं किया है लेकिन चीन के साथ उसकी ट्रेड वॉर तेज होने से जेम एंड ज्वैलरी सहित सभी सेक्टरों में घबराहट फैल गई है। ग्लोबल इकनॉमिक डिवेलपमेंट पर सभी करीब से नजर रख रहे हैं। अमेरिका हमारे लिए बड़ा मार्केट है इसलिए वहां पॉलिसी लेवल पर होने वाले बदलाव से हमारा कारोबार प्रभावित होगा।' 
 
गौरतलब है कि अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने स्टील पर 2 फीसदी और एल्युमीनियम पर 10 फीसदी की आयात शुल्क लगाई है। इसके चलते दुनिया भर में घबराहट फैल गई है। पंड्या ने कहा कि जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर के लिए बड़ी फिक्र बैंक फाइनेंस से जुड़ी है। उन्होंने कहा, 'फाइनेंस घटने पर कारोबार नहीं फैलेगा। अप्रैल के बाद से बैंक इस सेक्टर को फाइनेंस देने में ज्यादा सावधानी बरतेंगे और उनसे ज्यादा जमानत मांगेंगे। इससे देश के लिए विदेशी मुद्रा में बड़ी कमाई करने वाले सेक्टर पर बुरा असर होगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS