ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
छलांग लगाकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम
By Deshwani | Publish Date: 27/3/2018 4:04:11 PM
छलांग लगाकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम

 नई दिल्ली। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए की छलांग लगाकर रिकॉर्ड 31,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 250 रुपए चमककर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

 
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर पांच सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया है। इसके साथ ही अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ने की आशंका से भी पीली धातु को बल मिला है। ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस पर हुए नर्व गैस हमले के जवाब में यूरोप के अन्य देशों के साथ सुर में सुर मिलाते हुए अमेरिका ने भी 60 रूसी राजनयिकों को हटाने की धमकी दी है। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाब्कोव ने कहा है कि उनका देश इसका सख्त जवाब देगा।
 
भूराजनैतिक उथलपुथल से संबल पाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर  0.16 प्रतिशत की तेजी में 1,355.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा सपाट रहा और यह 1,355  डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी  में 16.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस के जैन के मुताबिक विदेशी बाजारों में रही तेजी के कारण घरेलू स्तर पर पीली धातु के भाव बढ़े हैं। घरेलू मांग भी ठीक ठाक है जिससे सोने की चमक बरकरार बनी हुई है। आने वाले दिनों में सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम से प्रभावित रहेंगे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS