ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
चीनी मिलों के लिए मुसीबत बनेगा ज्यादा प्रोडक्शन
By Deshwani | Publish Date: 6/3/2018 11:15:46 AM
चीनी मिलों के लिए मुसीबत बनेगा ज्यादा प्रोडक्शन

नई दिल्ली। पहले से ही गन्ना बकाए की समस्या से जूझ रही देश की शूगर इंडस्ट्री के लिए ज्यादा प्रोडक्शन (उत्पादन) बड़ी मुसीबत बन सकता है। अब इंडस्ट्री की आस एक्सपोर्ट पर टिकी है। दरअसल चीनी मिलों का चीनी प्रोडक्शन अक्तूबर-फरवरी के दौरान 41.7 प्रतिशत बढ़कर 2.305 करोड़ टन तक पहुंच गया जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1.626 करोड़ टन रहा था। इंडस्ट्री ऑर्गेनाइजेशन इंडियन शूगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने एक बयान के माध्यम से यह जानकारी दी। वहीं 28 फरवरी तक देश की 522 चीनी मिलों में 43 फैक्टरियों में गन्ने की पिराई बंद हो गई।
 
मार्कीट एक्सपर्ट्स ने मौजूदा शूगर सीजन में चीनी प्रोडक्शन बढ़कर 2.95 करोड़ टन रहने का अनुमान जाहिर किया जो पहले के 2.50-2.55 करोड़ टन के अनुमान से काफी ज्यादा है। वहीं आल इंडिया शूगर ट्रेड एसोसिएशन ने भी वीरवार को आऊटपुट के अनुमान को 2.64 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.9 करोड़ टन कर दिया था।
 
प्रोडक्शन बढऩे के अनुमान से चीनी की कीमतें गिरने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। आई.सी.आर.ए. ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर प्रोडक्शन मौजूदा अनुमान से ज्यादा रहता है तो चीनी की कीमतों पर फिर से प्रैशर देखने को मिल सकता है।
 
एसोसिएशन ने कहा कि निर्यात से चीनी मिलों को अतिरिक्त कैश फ्लो मिलेगा जिससे गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य के पेमैंट में सुधार किया जा सकेगा और गन्ना बकाए में कमी आएगी। गन्ना बकाया तेजी से बढ़ता जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS