ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा : एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं
By Deshwani | Publish Date: 1/3/2018 2:02:57 PM
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा : एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं

नई दिल्ली। होली के मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों तोहफा दिया है। बैंकिंग प्रणाली में ब्याज दरों में मजबूती के संकेत देते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न अवधि की खुदरा और थोक जमा पर ब्याज दरों में 0.75% तक वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि बुधवार से लागू हो चुकी है। अब आपको अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर पहले से अधिक ब्याज मिलेगा।

जहां तक थोक में जमा पर ब्याज दर की बात है स्टेट बैंक ने पिछले चार महीने में तीसरी बार इनमें संशोधन किया गया है। पहला संशोधन नवंबर महीने के अंत में और उसके बाद जनवरी में संशोधन किया गया था। एक करोड़ रुपये तक की खुदरा जमा की ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है जबकि एक वर्ष लेकिन दो वर्ष से कम अवधि की सावधि जमा दर में 0.15% की वृद्धि की गई है। यह 6.25% से बढ़ाकर 6.40% कर दी गई।

बैंक की एक बयान में कहा, सभी नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गईं हैं। यह गौर करने वाली बात है कि पिछले तिमाही के बाद से कई बैंकों ने अपनी जमा और कर्ज की दरें बढ़ाई हैं। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक और यस बैंक ने जनवरी के बाद से कर्ज पर 0.5 से लेकर 0.10 प्रतिशत तक ब्याज दर बढ़ाई है। इसके साथ ही करीब करीब सभी सरकारी बैंकों ने थोक जमा पर अपनी ब्याज दरों में 0.15 से लेकर 1.25 प्रतिशत तक वृद्धि की है।

बैंक ने दो वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि वाले खुदरा जमा की दर में 0.50% वृद्धि कर इसे 6% से 6.5% कर दिया है। बैंक ने अपनी सावधि थोक जमा दर को भी बदला है। एक वर्ष लेकिन दो वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली एक करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये की थोक जमा पर ब्याज दर को 0.50% बढ़ाकर 6.25% से 6.75% किया गया है।

इसी प्रकार दो वर्ष लेकिन तीन वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर दर को 0.75% बढ़ाकर 6.75% कर दिया है। एक वर्ष से लेकर दो वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर ब्याज दर को 0.50% बढ़ाकर 6.75% किया गया है। वहीं, दो वर्ष से लेकर तीन वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली थोक जमा पर ब्याज दर 0.75% बढ़ाकर 6.75% किया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS