ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
पांच साल में डायसन करेगी 12 सौ करोड़ रुपए निवेश
By Deshwani | Publish Date: 15/2/2018 4:52:52 PM
पांच साल में डायसन करेगी 12 सौ करोड़ रुपए निवेश

 नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रौद्योगिकी कंपनी डायसन ने अगले पांच साल में देश में 12 सौ करोड़ रुपए निवेश करने की आज घोषणा की। उसने भारतीय बाजार में तीन अत्याधुनिक उत्पाद भी पेश किए हैं जिनमें कोर्ड-फ्री वैक्यूम क्लीनर, लिक एयर प्यूरीफायर और सुपरसोनिक हेयर ड्रायर शामिल हैं।

कंपनी के मुख्य अभियंता तथा निदेशक मंडल के सदस्य जेक डायसन ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा , 'कंपनी को एकल ब्रांड खुदरा कारोबार के लिए 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का लाइसेंस पिछले साल मिल चुका है। हम पांच साल में स्थानीय बाजार में 1200 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। ’
 
उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना आने वाले समय में बेंगलुरू तथा मुंबई समेत 20 स्टोर शुरू करने की है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अभी यहां वसंतकुंज स्थित डीएलएफ प्रोमेनेड मॉल में डेमो स्टोर की शुरुआत की है। उपभोक्ता डेमो स्टोर में जाकर डायसन के उत्पादों की परख कर सकेंगे। डायसन ने कहा, ''हम भारत में अपने उत्पाद पेश कर उत्साहित हैं।
 
हमारे इंजीनियरों ने यहां के घरों में जाकर शोध किया और यहां की परिस्थिति के अनुरूप इन उत्पादों को विकसित किया है। हम अपने इंजीनियरों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि वे असफलता की परवाह नहीं करते हुए प्रयोग करते रहें ताकि हम अपने उपभोक्ताओं को ऐसा अनुभव दे सकें जो उन्हें पहले कभी नहीं मिला।’’
 
जेक डायसन ने बताया कि कोर्ड-फ्री वैक्यूम क्लीनर तीन संस्करणों डायसन वी7 एनिमल, डायसन वी8 एनिमल+ और डायसन वी8 एब्सॉल्यूट+ में उपलब्ध है जिनकी कीमतें क्रमश: 32,400 रुपए, 36,400 रुपए और 39,900 रुपए है। डायसन सुपरसोनिक हेयरड्रायर की कीमत 27,900 रुपये है।
 
इनके अलावा डायसन प्योर कूल लिक एयर प्यूरीफायर के दो संस्करण टावर और डेस्क क्रमश: 39,900 रुपए और 34,900 रुपए में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि ये उत्पाद डायसन के स्टोर के अलावा अमेजन डॉट कॉम तथा कंपनी की वेबसाइट डायसन डॉट इन पर भी उपलब्ध होंगे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS