ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
अब तक 55.95 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की आवक
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2018 12:32:15 PM
अब तक 55.95 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की आवक

रायपुर (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। धान खरीदी 31 जनवरी 2018 तक की जाएगी। सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में अब तक 55 लाख 95 हजार 293 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 15 नवम्बर 2017 से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का विशेष अभियान शुरू किया गया था।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के मुख्यालय में शनिवार शाम तक संकलित जानकारी के अनुसार बस्तर (जगदलपुर) की सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में अब तक 82 हजार 130 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बीजापुर में 24 हजार 284 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा में तीन हजारspan>मीट्रिक टन और कांकेर में एक 65 हजार 99 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। कोण्डागांव में 63 हजार तीन मीट्रिक टन, नारायणपुर में छह हजार 867 मीट्रिक टन और सुकमा में 15 हजार 317 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।

बिलासपुर जिले में दो लाख 59 हजार 242 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में छह लाख 63 हजार 589 मीट्रिक टन और कोरबा में 94 हजार 902 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। मुंगेली जिले में दो लाख 21 हजार 627 मीट्रिक टन और रायगढ़ में तीन लाख 17 हजार 894 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बालोद जिले में तीन लाख 82 हजार 767 मीट्रिक टन, बेमेतरा में दो लाख 68 हजार 566 मीट्रिक टन, दुर्ग में दो लाख 56 हजार 353 मीट्रिक टन और कवर्धा में दो लाख चार हजार 598 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
मार्कफेड के अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले में दो लाख 74 हजार 951 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बलौदाबाजार में तीन लाख 32 हजार 455 मीट्रिक टन, धमतरी में तीन लाख 48 हजार 73 मीट्रिक टन, गरियाबंद में दो लाख 20 हजार 108 मीट्रिक टन, महासमुंद में पांच लाख 48 हजार 90 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। रायपुर जिले की समितियों में तीन लाख 79 हजार 104 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 95 हजार 978 मीट्रिक टन, जशपुर में 60 हजार 222 मीट्रिक टन, कोरिया में 61 हजार 455 मीट्रिक टन, सरगुजा में एक लाख 10 हजार 227 मीट्रिक टन और सूरजपुर में एक लाख 34 हजार 694 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS