ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
अगले पांच साल में देश में औसतन 6.7 % रहेगी जीडीपी की वृद्धि
By Deshwani | Publish Date: 5/1/2018 4:05:21 PM
अगले पांच साल में देश में औसतन 6.7 % रहेगी जीडीपी की वृद्धि

मुंबई। देश की सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी की वृद्धि दर अगले पांच साल में औसतन 6.7 प्रतिशत रह सकती है और भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगा। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने अनुमान लगाया है।  हालांकि, यह वृद्धि दर संभावित और नीति निर्माताओं की आकांक्षाओं से कम होगी, लेकिन यह चीन और इंडोनेशिया के 5.5 प्रतिशत के वृद्धि दर के अनुमान से अधिक है। जनसांख्यिकीय की दृष्टि से भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में है और यहां दुनिया का सबसे बड़ी कामकाजी आबादी रहती है। इसके अलावा भारत को निवेश की दर से भी फायदा मिलेगा।  फिच ने कहा कि अगले पांच साल में भारत में कामकाजी आयु वर्ग में तेज वृद्धि होगी, जिससे वृद्धि की संभावना बढ़ेगी।
 
 उसने कहा कि मेक्सिको, तुर्की और ब्राजील को भी इसी रख से लाभ होगा। सितंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर कुछ सुधार के साथ 6.3 प्रतिशत रही है। जून तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत के निचले स्तर पर आ गई थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि शेष दो तिमाहियों में वृद्धि दर 7 और 7.5 प्रतिशत के उच्चस्तर पर रहेगी। 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS