ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
रिलायंस को दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल करेंगे: मुकेश अंबानी
By Deshwani | Publish Date: 24/12/2017 9:02:42 PM
रिलायंस को दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल करेंगे: मुकेश अंबानी

नई दिल्ली/मुंबई, (हिस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लि. (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने रिलायंस डे के मौके पर कहा कि वे आरआईएल को दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल करने की कोशिश करेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने सारी सफलताओं के लिए अपने पिता धीरूभाई अंबानी को याद किया और कहा कि एक कर्मचारी और 10 हजार रुपये से शुरू हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 2.50 लाख से ज्यादा प्रोफेशनल्स और 6 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है, जो सिर्फ और सिर्फ उनके पिता धीरूभाई अंबानी की सोच का परिणाम है।


इस मौके पर भारत में आम लोगों की जिंदगी में रिलायंस उत्पादों के शामिल होने पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि ये पूरा दशक हमारे लिए वैश्विक बाजार को खंगालने वाला रहा। हम अब दुनिया में अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और जल्दी ही दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल होंगे, क्योंकि हम सब मिलकर ये कर सकते हैं।


इस समारोह में मुकेश अंबानी के दोनों बेटे आकाश, अनंत और बेटी ईशा ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जहां बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने पिता की कृति मधुशाला की कुछ पंक्तियां सुनाई, वहीं शाहरूख खान ने अनंत और ईशा अंबानी के साथ कार्यक्रम की एंकरिंग की।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS