ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
निफ्टी 10118 पर बंद, सेंसेक्स 67 अंक लुढ़का
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 5:50:14 PM
निफ्टी 10118 पर बंद, सेंसेक्स 67 अंक लुढ़का

मुंबई, (हि.स.)। मौद्रिक नीति की समीक्षा को लेकर शुरू हुई आरबीआई की दो दिवसीय बैठक से शेयर बाजार में चिंता देखी गई है। मंगलवार को बाजार में गिरावट देखी गई। दिनभर के कारोबार के बाद आखिर में सेंसेक्स 67.28 अंकों की गिरावट के साथ 32,802 पर बंद हुआ। जबकि 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,118 पर बंद हुआ। सोमवारो को बाजार में मामूली बढ़ती रही थी। मंगलवार को बाजार निचले स्तरों पर खुला और कुछ समय तक अच्छी रिकवरी देखने को मिली। लेकिन आखिरी सत्र में बाजार का इंडेक्स लाल निशान में चला गया। निफ्टी भी 10118 तक गिरकर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली रिकवरी दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 16812 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स 16618 तक टूट गया था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 19756 के स्तर पर बंद हुआ है। मंगलवार को निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 19555.5 अंक तक लुढ़क गया था। दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, विप्रो, टाटा स्टील, ओएनजीसी, यूपीएल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और डॉ रेड्डीज 2.3-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। जबकि बजाज फाइनेंस, यस बैंक, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक 1.9-0.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। कमोडिटी एक्सचेंज में क्रूड एमसीएक्स के दाम में 25.00 रुपए की गिरावट हुई है और यह 3689.00 रुपए पर बंद हुआ। गोल्ड-एमसीएक्स हरे निशान में रहा और यह 29068 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें 41 रुपए की बढ़त रही। चांदी एमसीएक्स में 54 रुपए की गिरावट देखी गई और यह 37440 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ। 
गौरतलब है कि आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को शुरू हुई है। कमिटी जीडीपी ग्रोथ, महंगाई, निजी क्षेत्र के निवेश, क्रूड की कीमतों और निर्यात में कमजोरी जैसे पहलुओं पर विचार करेगी। इसी तरह 6 दिसंबर को आरबीआई की समीक्षा बैठक भी है। हालांकि रेपो रेट में कटौती की गंजाइश कम ही दिख रही है। ब्याज दरों में कटौती को लेकर भी आरबीआई के फैसले पर बाजार की नजरें टिकी हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS