ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
एलआईसी की कुल परिसंपत्तियां 27.26 लाख करोड़ रुपये
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 5:09:37 PM
एलआईसी की कुल परिसंपत्तियां 27.26 लाख करोड़ रुपये

मुंबई, (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कुल परिसंपत्तियां सितम्बर तिमाही तक 27.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। यह जानकारी एलआईसी चेयरमैन वीके शर्मा ने दी।

मुंबई में निगम के परिणामों की जानकारी देते हुए वीके शर्मा ने बताया कि सितम्बर तिमाही तक निगम ने कुल 1,48,037 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया, जो पिछले साल इसी समान अवधि की तुलना में 11.95 फीसदी अधिक है। पिछले साल यह 1,32,257 करोड़ रुपये पर था। इसी तरह कुल ग्रॉस आय 2,22,350 करोड़ रुपये से 12.56 फीसदी बढ़कर 2,50,267 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। उनके मुताबिक कॉर्पोरेशन की कुल परिसंपत्तियां इस दौरान 23,90,056 करोड़ रुपये से 14.04 फीसदी बढ़कर 27,25,808 करोड़ रुपये पर पहुंच गई हैं। कुल पॉलिसी पेआउट इस दौरान 76,126 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल इसी अवधि में 73,546 करोड़ रुपये थी। इसमें 3.51 फीसदी की बढ़त देखी गई है। नए बिजनेस प्रदर्शन की बात करें तो निगम ने 23.68 फीसदी की बढ़त दिखाई है और यह बढ़कर 68,224 करोड़ रुपये हो गया है। पेंशन और ग्रुप सुपरएन्येशन बिजनेस के तहत 47,078 करोड़ रुपये की राशि हासिल हुई है जो कि पिछले साल 37,136 करोड़ रुपये थी। यह बढ़त 27 फीसदी की रही है। निगम सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 5.81 करोड़ लोगों को कवर करता है।

इस बारे में चेयरमैन वीके शर्मा ने बताया कि निगम का प्रदर्शन हमारे अनुमान के मुताबिक रहा है। निगम ने मजबूत फंडामेंटल्स और कोर वैल्यू के आधार पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे विश्वासी ग्राहक पूरे देश में इस प्रदर्शन में सहभागी रहे हैं और इस वजह से यह आंकड़ा हमने हासिल किया है। हम ग्राहक संतुष्टि और लाभप्रदता दोनों पर फोकस करते हैं और साथ ही टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार करने से हमारे संस्थान और ग्राहक दोनों का फायदा होता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS