ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
जीएसटी राजस्व संग्रहण उत्साहजनक है : जेटली
By Deshwani | Publish Date: 24/10/2017 9:24:43 PM
जीएसटी राजस्व संग्रहण उत्साहजनक है : जेटली

 नई दिल्ली,  (हि.स.)। भारतीय अर्थव्यवस्था के रोडमैप को जारी करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मासिक राजस्व संग्रहण को उत्साहजनक बताया। जेटली ने कहा कि जुलाई से लेकर अब तक जीएसटी राजस्व संग्रहण में एक निरंतरता बनी हुई है, जो एक सकारात्मक पक्ष उजागर करती है। 

हिन्दुस्थान समाचार ने अरूण जेटली से जीएसटी को लेकर पूछा कि क्या केंद्रीय वित्तमंत्री जुलाई, अगस्त और सितंबर के जीएसटी राजस्व संग्रहण आंकड़ों से संतुष्ट हैं, जो जुलाई में 92 हजार करोड़ रुपये, अगस्त में 90 हजार करोड़ रुपये और सितंबर माह में 92 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा रही है| वित्तमंत्री ने स्वयं ये खुलासा किया था कि भारत का 84 फीसदी खुदरा कारोबार पहले टैक्स दायरे से बाहर था। इस पर जवाब देते हुए अरुण जेटली ने जीएसटी राजस्व संग्रहण के आंकड़े सामने रखे। वित्तमंत्री ने बताया कि सितंबर, 2017 महीने के दौरान विभिन्‍न शीर्षों (23 अक्‍टूबर, 2017) के तहत भुगतान किये गये जीएसटी के कुल राजस्‍व की राशि 92,150 करोड़ रुपये रही है। सीजीएसटी के कुल राजस्‍व की राशि 14,042 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के राजस्‍व की राशि 21,172 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के राजस्‍व की राशि 48, 948 करोड़ रुपये (जिसमें से सितंबर, 2017 में आयातों से आईजीएसटी 23,951 करोड़ रुपये रहा) और क्षतिपूर्ति सेस 7988 करोड़ रुपये (जिसमें से सितंबर, 2017 आयातों से क्षतिपूर्ति सेस 722 करोड़ रुपये रहा)।
 
सितंबर, 2017 के लिए फाइल जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्‍या 42.91 लाख (23.10.2017 तक की जानकारी के अनुसार) रही। सितंबर, 2017 महीने के लिए जीएसटी के भुगतान तथा जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल करने की अंतिम ति‍थि 20 अक्‍टूबर, 2017 थी। वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्‍यवस्‍था पहली जुलाई, 2017 को लागू की गई थी।
 
अगस्‍त एवं सितंबर, 2017 के लिए जीएसटीआर-3बी फाइल करने पर विलंब शुल्‍क से छूट रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया के दौरान करदाताओं के सामने आने वाली समस्‍याओं को देखते हुए तथा करदाताओं को और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए सक्षम प्राधिकारी ने अगस्‍त एवं सितंबर, 2017 के लिए जीएसटीआर-3बी फाइल करने पर विलंब शुल्‍क से छूट देने का फैसला किया है। इसके लिए आईटी प्रणाली में आवश्‍यक सॉफ्टवेयर बदलाव किये जा रहे हैं।
 
जिन करदाताओं ने पहले ही अगस्‍त या सितंबर 2017 के लिए जीएसटीआर-3बी फाइल करने पर विलंब शुल्‍क जमा कर दिया है उनके इलेक्‍ट्रोनिक कैश लेज़र या जो आईटी प्रणाली में आवश्‍यक बदलाव करने से पहले ऐसे शुल्‍क का भुगतान करते हैं, को उनके द्वारा अदा किये गये विलंब शुल्‍क की राशि उनको वापस कर दी जाएगी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS