ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिज़नेस
समर्थन मूल्य पर धान व मक्का खरीदी 15 नवम्बर से
By Deshwani | Publish Date: 24/10/2017 11:44:38 AM
समर्थन मूल्य पर धान व मक्का खरीदी 15 नवम्बर से

जगदलपुर (हि.स.)। खरीफ विपणन वित्तीय चालू वर्ष में समर्थन मूल्य पर जिले के पंजीकृत किसानों से धान की नगद व लिकिंग में खरीदी 15 नवम्बर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक तथा समर्थन मूल्य पर कृषकों से मक्का की खरीदी 15 नवम्बर 2017 से 31 मई 2018 तक की जाएगी। 

खरीदी केन्द्रों में धान उपार्जन के पूर्व आरंभिक तैयारी के तहत् समुचित व्यवस्था हेतु खरीदी केन्द्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त की गई है जिसमें तहसीलदार जगदलपुर को जगदलपुर, कुरन्दी, पल्ली, सरगीपाल, खाद्य निरीक्षक जगदलपुर को माड़पाल, मारकेल, नगरनार, बम्हनी, सहकारिता निरीक्षक जगदलपुर को बड़ेमुरमा, नानगुर, पुसपाल, बाबूसेमरा, बस्तर तहसील अंतर्गत तहसीलदार बस्तर को बस्तर, कोलचूर, लामकेर, बालेंगा, खाद्य निरीक्षक बस्तर को रेडावंड, खोरखोसा, केशरपाल, भानपुरी, सहकारिता निरीक्षक बसतर को सोनारपाल, देवड़ा, मुण्डागांव, घोटिया, बकावण्ड अंतर्गत तहसीलदार बकावण्ड को बकावण्ड, नलपावण्ड, बजावण्ड, टलनार, नायब तहसीलदार बकावण्ड को जैतगिरी, सोनपुर, सरगीपाल, राजनगर, मालगांव, खाद्य निरीक्षक बकावण्ड को करपावण्ड, जैबेल, छिन्दगांव, गारंेगा, कोलावल, सहकारिता निरीक्षक बकावण्ड को कचनार, छोटेदेवड़ा, मूली, करीतगांव के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त की गई है।

इसी प्रकार लोहण्डीगुड़ा तहसील अंतर्गत तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा को लोहण्डीगुड़ा, बडांजी, खाद्य निरीक्षक लोहण्डीगुड़ा को मारडूम, बिन्ता, अलनार के लिए, तोकापाल अंतर्गत तहसीलदार तोकापाल को तोकापाल, रायकोट, खाद्य निरीक्षक तोकापाल को बड़ेमारेंगा, करंजी, छापरभानपुरी, सिरिसगुड़ा हेतु, दरभा अंतर्गत तहसीलदार दरभा को दरभा और नेगानार, खाद्य निरीक्षक दरभा को चिंगपाल, डिलमिली तथा बास्तानार तहसीलदार को बास्तानार और कोड़ेनार के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा धान खरीदी के कम्प्यूटरीकरण व्यवस्था का ट्रायल रन प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्र में 7 नवम्बर से 9 नवम्बर 2017 तक सुनिश्चित करने तथा खरीदी केन्द्रों में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा 3 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर संलग्न चेकलिस्ट में जानकारी जिला कार्यालय खाद्य शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही खाद्य विभाग की विभागीय माॅड्यूल में चेक लिस्ट की जानकारी की प्रविष्टि की समय-सीमा 06 नवम्बर 2017 चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे खाद्य विभाग की विभागीय माॅड्यूल में जानकारी की प्रविष्टि की जा सके एवं ट्रायल रन के दौरान धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा की जा सके।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS