ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 1:54:54 PM
बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू

हिसार, (हि.स.)। उपायुक्त निखिल गजराज ने सोमवार को बताया कि हरियाणा सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत हैफेड द्वारा बाजरे की सरकारी खरीद एक अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में किसानों की सुविधा के लिए बाजरे की फसल की 1425 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 09 नवम्बर तक सहकारी समिति में पंजीकरण करवा सकते हैं। 

सरकार द्वारा एफएक्यू मापदंडों के अनुरूप किसान की 08 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से बाजरे की खरीद की जाएगी। कोई भी किसान जो बाजरे की फसल समर्थन मूल्य के हिसाब से बेचना चाहता है, वह अपना पंजीकरण शैड्यूल अनुसार सहकारी समिति में करवा दें। पंजीकरण करवाने के लिए किसान को पटवारी से सत्यापित जमीन की फर्द, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक खाते की कॉपी व फसल की गिरदावरी रिपोर्ट जमा करवानी होगी। 

 

उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए जारी शैड्यूल अनुसार बाजरे की खरीद के लिए पंजीकरण शुरू किया जा चुका है, जोकि 9 नवम्बर तक चलेगा। उन्होंने शैड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्तूबर को रायुपर, खरड़, अलीपुर, भगाना, डाबड़ा, गुंजार, भोजराज, दाहिमा, 11 अक्तूबर को लाडवा, सातरोड़ खास, हरिता, भैरी, ढाया, चारानौंद, पायल, रावत खेड़ा, चिड़ौद, बाडया ब्रहाम्णान, बाडया रांगड़ान, 12 अक्तूबर को भौरवा, तलवंडी बादशाहपुर, तलवंडी रूक्का, दुबेटा, बूर्रे, बालावास, नलवा, मंगाली मोहब्बत, मंगाली सुरतिया, मंगाली ब्राहमणान, मंगाली झारा, मंगाली जाटान, कैमरी व हरिकोट, 13 अक्तूबर को बीड़, किरतान, मिंगनी खेड़ा, खारिया, सुुंडावास, सलेमगढ, धीरणवास, रालवास कला, भिवानी रोहिला व सीसवाल, 14 अक्तूबर को सरसाना, बासड़ा, बालसमंद, जाखोद खेड़ा, न्योली कला, न्योली खुर्र्द, मल्हापुर, इच्छा खेड़ी व मात्रश्याम तथा 16 अक्तूबर को चौधरीवास, गावड़, गौरछी, पनीहार, पनीहार चक, आर्य नगर, टोकस, पातन, नाथवान, हिंदवान, लुदास, शाहपुर तथा रावलवास खुर्द के किसान सहकारी समिति में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 

इसी प्रकार 17 अक्तूबर को मुकलान, कालवास, सिंघरान, देवा, भेरियां, डोभी, बांडा हेड़ी व बुडाक, 18 अक्तूबर को बरवाला, ढाणी प्रेम नगर, ढाणी खान बहादुर, ढाणी गारन, ढाणी मिरदाद, देवीगढ पुनियां, पनिहारी व ज्ञानपुरा, 19 अक्तूबर को सरसाना, खरक पुनियां, भ्याणा खेड़ा, बधावड़, भनभौरी, छान, संदलाना, कुंभा खेड़ा, बाडा खेड़ा व सौथा, 20 अक्तूबर को सरहेड़ा, मतलौडा, खेदड़, इस्सर हेड़ी, राजली, पंघाल, भैणी बादशाहपुर, बहबलपुर, जुगलान व सुलखनी, 21 अक्तूबर को खेड़ी बर्की, बाडो पट्टी, बुगाना, धिकताना, गैबीपुर, बोबुआ, हसनगढ, खरकड़ा, नया गांव, सरसौद, बिचपड़ी, जेवराव बालक, 23 अक्तूबर को गांव अग्रोहा, मिरपुर, साबरवास, कुलेरी, श्यामसुखी, नंगथला, सिंढोल, किराड़ा, किरोड़ी, लांधड़ी, 24 अक्तूबर को चिकनवास, दुर्जनपुर, जगान, फ्रांसी, ठसका, काली रावण, भाणा, खासा महाजनान, सारंगपुर, किरमारा, सिवानी बोलान, रिसालु खेड़ा तथा कनौह, 25 अक्तूबर को गुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली, चौधरीवाली, बगला, काबरेल, मोहब्बपुर, सीसवाल, मोडा खेड़ा, सदलपुर, 26 अक्तूबर को खारा बरवाला, कोहली, महलसरा, मोठसरा, लाडवी, आदमपुर, असरांवा, दड़ौली, चुली बागडिय़ान, चुली कला, चुली खुर्द व चबरवाल, 27 अक्तूबर उकलाना, बैरी अकबरपुर, साहू, चमार खेड़ा, पाबड़ा, दौलतपुर, 28 अक्तूबर को बुढा खेड़ा, प्रभुवाला, कल्लर भैणी, लितानी, सुरेवाला व बिठमड़ा, 30 अक्तूबर को हिसार, गंगवा, तलवंडी राणा, नियाणा, मिर्जापुर, धांसु, खोखा, खरकड़ी मैयड़ व सातरोड़ कला, 31 अक्तूबर को काजला, चैनत, घिराय, सिंधड़, सुल्तानपुर, धमाना, उमरा, मुजादपुर, एमपी खेड़ी, हाजमपुर, सोरखी, बांडा हेड़ी, मेंहदा, गढी, ढाणा व कंवारी के किसान हिसार व बास समिति जो भी नजदीक में बाजरा की फसल समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 

उपायुक्त ने बताया कि एक नवंबर को मसूदपुर, सिंघवा राघो, महजद, साला डेरी, थुराना, डाटा, गुराना, खानपुर, सिसाय काली रावण, सिसाय बोालन, बीड़ हांसी, काजल हेड़ी व खेड़ी बर्की, 02 नवंबर को भाटला, कुतुबरपुर, लालपुर, रामायण, देपल, मामनपुरा, कुलाना, ढंढेरी, हांसी ग्रामीण, कुंभा, खरकड़ा, गंगन खेड़ी, जमावड़ी, नारनौंद, भैणी अमीरपुर, राजथल, सुलचानी व कागसर, 03 नवंबर को माजरा, पेटवाड़, पाली, राखी खास, राखी शाहपुर, मिलकपुर, खेड़ी लोहचब, खेड़ी जालब, गामड़ा व बुडाना, 04 नवंबर को मोठ, लोहारी, राजपुरा, माढा, खेड़ी जालब, खेड़ी लोहचब, कापड़ो, गंडास, हैबतपुर, किन्नर, मिर्चपुर,नाड़ा व कोथ, 06 नवंबर को बास, मदनहेड़ी, सिंघवा, खरबला, मोहला, बड़छप्पर, पुट्ठी, सैमण, भकलाना व पेटवाड़, 07 नवंबर को खेड़ा रांगड़ान, खांडा, उगालन, धर्म खेड़ी, जामनी, घुसकनी, भाटोल जाटान, भाटोल रांगड़ान, बडाला, सिसर तथा थुराना, 08 नवंबर को सैनीपुरा, बाड़ा जग्गामल, अनीपुरा, कुंदनपुरा, ढाणी पीरवाली, रिछपुरा, रामपुरा, ढाणी राजू, ढाणी ठाकरिया, ढाणी भांकरिया, ढाणी गुजरान, ढाणी पुरिया, ढाणी पाल व ढाणी मलखान तथा 9 नवंबर को रायपुर, खरड़ अलीपुर, भगाना, डाबड़ा, गुंजार, भोजराज, सातरोड़ खास तथा दाहिमा गांव के किसान हिसार व बास समिति जो भी नजदीक लगती है, में अपना बाजरा फसल को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS