ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
नोटबंदी से खुलासा, हजारों फर्जी कंपनियां, कई के सैंकड़ों बैंक अकाउंट्स
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2017 5:33:19 PM
नोटबंदी से खुलासा, हजारों फर्जी कंपनियां, कई के सैंकड़ों बैंक अकाउंट्स

 नई दिल्ली, (हि.स.)। नवंबर 8-9, 2016 को सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक जांच एजेंसियों को देश के अंदर फर्जी कंपनियों के काले कारनामों को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। सरकार को 13 बैंकों से ऐसी कंपनियों के बैंक खातों की जानकारियां मिली हैं, जिन्हें जांच के दायरे में लाया गया है। पहले चरण की जांच में पता चला है कि हजारों फर्जी कंपनियां अपने सैंकड़ों बैंक खातों के जरिए कालेधन के कारोबार में लिप्त थीं। 

सरकार को 13 बैंकों द्वारा सौंपे बैंक खातों के आंकड़ों की जांच से पता चला कि 5800 फर्जी कंपनियों के नाम से 13 हजार 140 बैंक खाते पाए गए। ये 5800 कंपनियां, नोटबंदी के बाद जांच के दायरे में आई 2 लाख 9 हजार 32 कंपनियों में से हैं। एक कंपनी के तो 2134 बैंक खाते मिले। ऐसी कई फर्जी कंपनियां मिलीं, जिनके 300 से 900 तक बैंक खाते थे। 100 बैंक खाते वाली तो कई कंपनियां निकलीं।
 
जांच में पता चला कि नोटबंदी के दौरान इन कंपनियों के बैंक खातों में 4573 करोड़ रुपये जमा किए गए, वहीं इसी समय काल में 4552 करोड़ रुपए निकाले गए। जैसे एक बैंक में 429 कंपनियों के खातों में जीरो बैलेेंस था, लेकिन नोटबंदी के दौरान इन कंपनियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा किए गए और निकाले गए। इसी तरह एक दूसरे बैंक में ऐसी 3800 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के हजारों बैंक खातेे थे, जिनमें नोटबंदी के दौरान ही 3800 करोड़ रुपये का वित्तीय लेन-देन हुआ। 
 
जांच एजेंसियों ने बताया कि अभी तो सिर्फ 2.5 फीसदी कंपनियों के बैंक खातों की ही जांच की गई हैं। शेष 97.5 फीसदी फर्जी कंपनियों की जांच अभी जारी है। लेकिन मात्र 2.5 फीसदी फर्जी कंपनियों की जांच से ही पता चल गया कि कितने बड़े पैमाने पर कालेधन, भ्रष्टाचार और काले धंधों का खेल चल रहा था। 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS