ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
64 अंक चढक़र 32,467 के स्तर पर सेंसेक्स
By Deshwani | Publish Date: 20/9/2017 10:19:24 AM
64 अंक चढक़र 32,467 के स्तर पर सेंसेक्स

मुंबई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज कारोबार के शुरुआत में 64.73 अंक चढक़र 32,467.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.05 अंक चढक़र 10,159.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया और मामूली नुकसान के साथ 10,147.55 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सतर्कता भरे रख के बीच शेयर बाजारों में स्थिरता का रूख रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की समीक्षा बैठक से पहले बाजार में सतर्कता का रख रहा। माना जा रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा। 

 

वैश्विक बाजारों के संकेतकों से आज कोल इंडिया, एलएंडटी और एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। निफ्टी कारोबार के दौरान एक समय 10,178.95 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। हालांकि, बाद में बिकवाली का सिलसिला चलने से यह 10,129.95 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में यह 5.55 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 10,147.55 अंक पर बंद हुआ। कल निफ्टी 10,153.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इसने अब तक के कारोबार के दौरान के उच्चस्तर 10,171.70 अंक को भी छुआ। 

 

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में भी आठ दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स 21.39 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 32,402.37 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने 32,358.63 अंक का निचला स्तर भी छुआ। इससे पिछले आठ सत्रों में सेंसेक्स 761.79 अंक चढ़ा था।

 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले निवेशकों से सतर्कता बरती जिससे बाजार स्थिर रख के साथ बंद हुआ। इसके अलावा मूल्यांकन को लेकर चिंता तथा किसी तरह के समर्थन के अभाव में भी बाजार में स्थिरता रही। 

 

एशियाई बाजारों में आज गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे। हालांकि, बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में क्रमश 0.36 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत का लाभ रहा। कोल इंडिया, एचडीएफसी लि., एलएंडटी, एसबीआई तथा सनफार्मा के शेयरों में 2.49 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। विभिन्न वगोक के सूचकांकों में धातु में सबसे अधिक 0.58 प्रतिशत की गिरावट आई। पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा और टिकाऊ उपभोक्ता खंड के सूचकांक भी नीचे आए। 

 

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 775.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 96.92 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.38 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्की 1.96 प्रतिशत उछल गया। 

 

यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.05 प्रतिशत फिसल गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30 प्रतिशत की तेजी में रहा।सेंसेक्स के समूहों में यूटिलिटीज में सबसे ज्यादा 1.19 प्रतिशत की तेजी रही। तेल एवं गैस समूह का सूचकांक 1.15 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इनके अलावा पीएसयू, बेसिक मटिरियल्स, सीडीजीएंडएस, एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, टेक, दूरसंचार, ऑटो, बैंङ्क्षकग, पावर और रियलिटी के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। सबसे ज्यादा 0.58 प्रतिशत की गिरावट धातु समूह में रही। 

 

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में गिरावट रही जबकि अन्य 14 बढ़त में रहीं। कोल इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा 2.49 प्रतिशत की तेजी रही।  एचडीएफसी के शेयर 1.02 प्रतिशत, एलएंडटी के 0.92, भारतीय स्टेट बैंक के 0.87, सन फार्मा के 0.84, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.64, एक्सिस बैंक के 0.52, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक दोनों के 0.45, ल्युपिन के 0.37, भारती एयरटेल के 0.35, एशियन पेंट्स और डॉ. रेड्डीज लैब दोनों के 0.25, मारुति सुजुकी के 0.11, हीरो मोटोकॉर्प के 0.06 और टीसीएस के 0.03 प्रतिशत लुढक़ गए।

 

टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 4.58 प्रतिशत की तेजी रही। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.63, सिप्ला के 0.61, आईसीआईसीआई बैंक के .60, एनटीपीसी के 0.54, टाटा स्टील के 0.44, आईटीसी के 0.37, ओएनजीसी के 0.33, इंफोसिस के 0.31, अदानी पोर्ट्स के 0.30, विप्रो के 0.10, पावरग्रिड के 0.05, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.03, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.01 प्रतिशत चढ़े।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS