बिहार
मोतिहारी के केसरिया में दो गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- अपराध की फिराक में जुटे तीन बदमाश, लोकलमेड पिस्टल जब्त, एक फरार
By Deshwani | Publish Date: 17/3/2023 7:27:07 PM
केसरिया पुलिस की गिरफ्त में दो। फोटो- देशवाणी।
मोतिहार। केसरिया से अदित्य सिंह शशि की रिपोर्ट। केसरिया पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों के पास से लोकलमेड पिस्टल जब्त की गयी है। बताया कि गिरफ्तार दोनों शातिर बदमाश हैं। दबोचने के क्रम में एक बदमाश मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी अपराध करने की फिराक में जुटे हैं। पुलिस ने त्यवरित कार्रवाई की और केसरिया थानांतर्गत बाइक पर सवार होकर भागने के क्रम में 03 अपराधकर्मीयों में से 02 अपराधकर्मी को 01 लोकलमेड कट्टे के साथ गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है। जिसमें से एक फरार हो गया है।
पूरी खबर थोड़ी देर में-------