ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
नवादा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हुई ये बड़ी गलती
By Deshwani | Publish Date: 6/4/2019 11:49:20 PM
नवादा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हुई ये बड़ी गलती

नावादा। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, प्रदेश कृषि मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह बबलू, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, लोकसभा प्रत्याशी चंदन सिंह, आदि मंच पर विराजमान थे। सभी नेताओं ने कहा कि नवादा से चंदन को जिताना है और एनडीए के हाथ को मजबूत करना हैं।


राजनाथ सिंह ने कहा - "महागठबंधन जेल और बेल वाले लोगों का गठबंधन है। हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। आज के 10 देशों में नौवें नंबर पर रहने वाला भारत आज छठे नंबर पर आ गया है। और कुछ माह बाद पांचवे नंबर पर पहुंच जाएगा। यह वे लोग हैं जो सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। सेना के जवान आतंकवादियों का सफाया करते हैं सबूत नहीं देखते, अगले कुछ सालों में देश दुनिया के तीन ताकतवर देशों में से एक हो जाएगा, आज भारत का सम्मान दुनिया में है।'

तेज आंधी की वजह से अपनी भाषण नहीं कर पाए पूरी। 

तेज आंधी और धूल के कारण उनकी जुबान भी फिसलती दिखी और कई बार मुंगेर की सांसद वीणा देवी को नवादा की सांसद बता दिए। जदयू प्रत्याशी के नाम भी भूल गए। जदयू प्रत्याशी कौशल यादव के बदले कैलाश यादव बताया, बाद में कार्यकर्ताओं के कहने पर उसे सुधारा।

रामविलास पासवान ने कहा कि आज भारत ने पाकिस्तान को जो करारा जवाब दिया है उसके बाद पाकिस्तान की बोलती बंद हो गयी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो सेनाओं के लिए किया है वह देश के किसी नेता ने अब तक नहीं किया था। उन्होंने आंधी को एनडीए की आंधी करार दे दिया। इसके बाद सभा को समाप्त कर दिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS