ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल की अध्यक्ष बनीं मशहूर चिकित्सक डॉ जसबीर शरण, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद राधा मोहन ने बढ़ाई समारोह की शोभा
By Deshwani | Publish Date: 16/9/2019 11:00:00 PM
लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल की अध्यक्ष बनीं मशहूर चिकित्सक डॉ जसबीर शरण, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद राधा मोहन ने बढ़ाई समारोह की शोभा

मोतिहारी। अमित कुमार गुड्डू।
इस रविवार की शाम शहर के बरियारपुर एनएच 28 ए के पास स्थित होटल रामसन प्लाजा आकर्षण का केन्द्र रहा। मौका था लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल के तीसरे पदास्थापना समारोह का। इसमें रेखांकित करने वाली बात यह रही कि चम्पारण के इतिहास में पहली बार एक महिला को किसी इंटरनेशनल क्लब का स्थानीय अध्यक्ष बनाया गया। यानी जिले की मशहूर Gynecologist डॉ जसबीर शरण लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल की अध्यक्षता संभालेंगी।
 
 
इस क्लब का तीसरा पदास्थापना समारोह काफी आकर्षक रहा। क्योंकि अति व्यस्तता के बावजूद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद राधामोहन सिंह करीब तीन घंटे तक मौजूद रहे। संध्या 8 बजे कार्यक्रम शुरू होन से रात 11 बजे समापन तक वे क्लब के पदाधिकारियों का हौसला अफजाई करते रहें। कार्यक्रम के समापन तक उपस्थित रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद श्री सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
 

सिखाने नहीं, सीखने आया हूं- राधामोहन
 सांसद श्री सिंह ने लायंस क्ल के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि इस क्लब के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने की उनकी प्रबल इच्छा होती है। कहा कि राजनीतिक समारोहों से अलग ऐसे कार्यक्रमों में अपने करीबी लोगों से काफी नजदीक से उन्हें रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे इस कार्यक्रम में सिखाने नहीं बल्कि कुछ सीखने आए हैं।
 
 
 
पदास्थापना समारोह में वर्ष 2019-2020 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। वहीं कई गणमान्य व्यक्तियों को इस क्लब की सदस्यता दिलाई गई और उन्हें पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान 7 शख्सियतों को अपने-अपने क्षेत्र में ली गई उपलब्धियों और सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया।
 
 
डॉ शरण ने पूर्व मंत्री को दी बधाई-
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद श्री सिंह के रामसन प्लाजा सभागार में पहुंचते ही ख्यातिप्रात सर्जन डॉ आशुतोष शरण ने उनका स्वागत किया। डॉ शरण ने पूर्व मंत्री सांसद श्री सिंह के रेलवे मंत्रालय स्टेंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। बताया कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।
 
समारोह में डॉ जसबीर शरण को क्लब का अध्यक्ष, आईपीपी आशुतोष शरण, शशि जायसवाल व डॉ अशोक कुमार को उपाध्यक्ष,  रेणु जलान को सचिव तथा व मालती मिश्रा को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। पदास्थापना पदाधिकारी लां एमजेएफ वीणा गुप्ता ने मनोनित सदस्यों को पद की शपथ दिलाईं। इस मौके पर इंडक्टिंग ऑफिसर वीडीजी(1) लायंस एमजेफ संजय अवस्थी, पीडीजी लायंस एमजेएफ देशबंधु गुप्ता व पीडीजी लायंस एमजेएफ प्रकाश नंदा उपस्थित रहें। 
 
 
समारोह में पूरे वर्ष में हुए कार्यों का लेखा-जोखा व आगे क्लब और बेहतर कैसे हो इस विषय पर गहन मंत्रणा व विमर्श किए गए। समारोह के अतिथि सांसद सांसद राधा मोहन सिंह ने क्लब के सदस्यों व पदाधिकारिकयाें उत्कृष्ट कार्यो के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की और पर्यावरण के क्षेत्र में और कार्य करने को सुझाव भी दिए। उन्हाेंने प्लास्टिक के परित्याग के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। वहीं बिहार सरकार के मंत्री राणा रंणधीर सिंह ने क्लब द्वारा 200 लोगों की आंखों का मुफ्त सर्जरी करने पर सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। मंत्री श्री सिंह ने समारोह को ओजपूर्ण व ऑर्नामेंटल संयोजन करने पर लां. रेणु जायसवाल की प्रशांसा की।
 
 
 
इस दौरान बिहार के कई जिले से पधारे क्लब के लायंस प्रकाश नंदा व लायंस डीबी गुप्ता ने भी कम समय किए गए उपलब्धियों को सराहा। इस अवसर क्लब के चंदू मिश्रा, प्रशांत जायसवाल, नवीन निशांत, डॉ कुमार सौरभ, डॉ संगीता, प्रमोद लोहिया, मधुसूदन जलान, मुरारी सर्राफ, आकाश अग्रवाल, अनिल बोहरा, अमर मोदी, विकास सिंह, उमेश मोहता, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ सुशील कुमार, इनर ह्विल की संगीता चित्रांश, डॉ राजेश श्रीवास्तव, हिन्दुस्तान दैनिक के स्थानीय प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह, मनीष राज, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव रामभजन व अध्यक्ष संजीव रंजन, मेडिकल सेल्स पदाधिकारी अमित कुमार गुड्डू आदि मौजूद थे।
 
 
नये सदस्य बने- 
समारोह के दौरान डॉ अमित कुमार, डॉ संगीता कुमारी, प्रीति गुप्ता, अनूप सर्राफ, नेहा सर्राफ व डॉ विवेक कुमार, डॉ श्रद्धा श्रुति को क्लब का सदस्य बनाया गया। इन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नये सदस्यों को क्लब का पीन प्रदान कर लां वीणा गुप्ता ने सम्मानित किया।
7 बड़ी हस्तियों को किया गया स्ममानित-
 
जिले की 7 शख्सियत हुए सम्मानित: -
समारोह में जिले की 7 हस्तियों को सम्मानित किया गया। इन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृत उपलब्धियों हासिल की है और मानव सेवा में अनुकरणीय कार्य किए है। इन हस्तियों के प्रोफाइल को HOTEL RAMSAN PLAZA एमडी लायंस अंगद सिंह ने प्रस्तुत किया। श्री सिंह ने इनके ग्रांड फोफाइल व कार्यों के बारे में तफस्सिल से जानकारी दी।
 
 
इन्हें सांसद श्री सिंह व बिहार के मंत्री ने सम्मानित किया। इनमें वरिष्ठ विद्वान पत्रकार चन्द्रभूषण पाण्डेय-पत्रकारिता, डा. शकुंतला सिंह-सिविल सर्जन, श्रीप्रकाश चौधरी-सामाजिक कार्यकर्ता, आलोक शर्मा-व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता, अनुराग कौशल सिंह-डीटीओ, मोतिहारी, ज्योति प्रकाश-एसडीपीओ अरेराज, डा. प्रत्युश मिश्रा-डाक्टर, दिल्ली शामिल हैं।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS