ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के ढाका-घोड़ासहन पथ में सवारी बस पलटी, एक दर्जन घायल, कंडक्टर व महिला यात्री की मौत
By Deshwani | Publish Date: 16/7/2019 11:47:51 PM
मोतिहारी के ढाका-घोड़ासहन पथ में सवारी बस पलटी, एक दर्जन घायल, कंडक्टर व महिला यात्री की मौत

मोतिहारी। 

बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका-घोड़ासहन पथ में मंगलवार की शाम यात्रियों से भरी भवानी बस असंतुलित हो पलट गई। इस दुर्घटना में बस के कंडक्टर व एक महिला यात्री की मौत हो गई है। जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज ढाका पीएचसी में चल रहा है। बस कंडक्टर अवधेश सिंह चिरैया के निवासी थे।

पुलिस के लेट पहुंचने पर लोगों ने किया हंगामा-

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के समक्ष जमकर हंगामा मचाया। लोगों का आरोप था कि दुर्घटना की सूचना के बाद भी काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

बताया गया है कि बस एक गड्ढे में फंस कर पलट गई। जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। भावानी बस का नंम्बर BR05PB-1396 बताया गया है। यह बस आज शाम मोतिहारी से ढाका होते हुए घोड़ासहन के लिए चली थी। तभी ढाका थाना क्षेत्र में ढाका के आगे करीब साढ़े 7 बजे शाम को कटसहिया व झउवा राम के बीच रोड के एक बढ़े गढ़े में फंसकर असंतुलित हो गई। तेज गति में होने के कारण बस पलट गई। जिसमें कंडक्टर सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

 

आनन-फानन में घायलों को ढाका पीएचसी में पहुंचाया गया। जहां कंडक्टर अवधेश सिंह व महिला यात्री की स्थिति को गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला यात्री व कंडक्टर अवधेश सिंह की मौत हो गई।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS