बिहार
लोडेड पिस्टल व मादक पदार्थ के साथ मोतिहारी के हरसिद्धि में चार पकड़ाएं, गिरफ्तारों में गोविंदगंज, बंजरिया व मुफस्सिल के निवासी
By Deshwani | Publish Date: 18/3/2023 5:58:15 PM
फोटो- देशवाणी।
मोतिहारी। हरसिद्धि से आशा कुमारी की रिपोर्ट। पूर्वी चम्पारण में हरसिद्धि के कोबैया चौक से दो लोडेड लोकलमेड पिस्टल के साथ चार अपराधी पकड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि चारो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में हुई छापेमारी की गयी। जहां हरसिद्धि के कोबेया चौक से चारो अपराधी दबोच लिए गए है।
पकड़े गए अपराधियो में गोबिंदगंज के शिव सहनी, नवादा के दीपक चौबे, बंजरिया के तासीर आलम व मुफस्सिल फुरसतपुर के विपिन सहनी शामिल है। इनके पास से चोरी की दो बाइक, दो लोडेड पिस्टल, 9 mm की चार गोलियां व करीब डेढ़ सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ जब्त किए गये हैं।
छापेमारी टीम में हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला कुमार सिंह सहित गोबिंदगंज, संग्रामपुर पुलिस शामिल थी।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने उक्त जानकारी दी है।