ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
राष्ट्रीय
पूर्व केन्द्रीय कृषिमंत्री सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे स्थायी संसदीय समिति का वरिष्ठ नागरिकों के हक में संसद में सिफारिश पेश
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2023 11:00:00 PM
पूर्व केन्द्रीय कृषिमंत्री सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे स्थायी संसदीय समिति का वरिष्ठ नागरिकों के हक में संसद में सिफारिश पेश

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह।

नई दिल्ली। (तुगलकाबाद कार्यालय)।  पूर्व केन्द्रीय कृषिमंत्री भाजपा सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने वरिष्ठ नागरिकों के हक में संसद में एक रिपोर्ट पेश की है। भाजपा सांसद श्री सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने कोरोना महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में मिलने वाली छूट को फिर बहाल करने की सिफारिश संसद पेश की गयी है।

दरअसल 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिरष्ठ नागरिकों को ट्रेन की अरक्षित टिकटों पर 25 प्रतिशत की छूट मिलती थी। जिसे 20 मार्च 2020 से बंद कर दिया है। इसी छूट को फिर से बहाल करने की सिफारिश की गयी है।

भाजपा सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी संसदीय समिति कोरोना महामारी पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया मिलने वाली छूट को फिर बहाल करने सिफारिश की संसद पेश की गई। अपनी रिपोर्ट समिति सभी श्रेणी की ट्रेनों में छूट को बहाल करने को कहा है। गौरतलब कि कोरोना महामारी दौरान 20 मार्च 2020 को रेलवे किराया मिलने वाली रियायत को बंद कर दिया गया था।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS