बिहार
शिक्षक का दर्जा हमेशा पूजनीय रहा है समाज में: मोहम्मद सज्जाद
By Deshwani | Publish Date: 13/2/2023 11:41:42 PM
शिक्षक का दर्जा हमेशा पूजनीय रहा है समाज में: मोहम्मद सज्जाद

मोतिहारी/रामगढ़वा शेख लड्डू। शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से ही पूजनीय रहा है। कोई उसे गुरु कहता है, कोई शिक्षक कहता है, कोई आचार्य कहता है, तो कोई अध्यापक या टीचर कहता है ये सभी शब्द एक ऐसे व्यक्ति को चित्रित करते हैं, जो सभी को ज्ञान देता है, सिखाता है और जिसका योगदान किसी भी देश या राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करना है। उक्त बातें रामगढ़वा प्रखंड के  परसौना संकुल के प्लस टू विद्यालय मदन परसौना में पूर्व सीआरसीसी केन कुमार यहाकुर के सेवा निवृति के बाद आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने उपस्थित शिक्षको व छात्रों से कही।

 
 
 
 
 
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सही मायनो में कहा जाये तो एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है। शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है।
 
 
 
 
वही विदाई समारोह के दौरान निवर्तमान सीआरसीसी अकील अहमद खान ने शिक्षक केन कुमार ठाकुर द्वारा अपने नौकरी काल मे शिक्षण कार्य मे किये कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी कमी हमेशा खलेगी।वही संकुल अंतर्गत शिक्षको ने शिक्षक केन कुमार ठाकुर अंगवस्त्र व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया ।मौके परशिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण साहू, कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश कुमार,उमेश कुमार सिंह,आलोक श्रीवास्तव,शिक्षिका कुलसुम आरा,लालसा देवी,कुमारी ममता कुमारी,अशोक कुमार मिश्र,श्रीनिवास प्रसाद,कमलेश कुमार, प्रमोद तिवारी,नागेंद्र पांडेय,राकेश कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह सहित कई मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS