बिहार
बेतिया: जिलाधिकारी ने पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा घाट का किया औचक निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 9/2/2023 10:18:13 PM
बेतिया: जिलाधिकारी ने पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा घाट का किया औचक निरीक्षण

◆लघु खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान, जांच अभियान चलाने का निर्देश

 
 
बेतिया हृदयानन्द सिंह यादव। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा आज पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा घाट का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खनिज विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में घाटों से अवैध खनन नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की जाँच करायी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 
 
 
उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान, जांच अभियान चलाया जाय। मुख्य मार्गों पर हो रहे ट्रकों के परिचालन का नियमित रूप से जांच कर कड़ी कार्रवाई करें। बालू का अवैध स्टॉक करने वालों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलायें। अवैध खनन कार्य में लगे ट्रकों, ट्रैक्टरों को जब्त कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। 
 
उन्होंने निर्देश दिया कि लघु खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कारगर तरीके से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करें।
 
 
 
 
इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता शिवाक्षी दीक्षित,पुलिस अधीक्षक, बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषणी प्रसाद, एसडीएम, बगहा अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS