बिहार
रक्सौल: एसएसबी ने निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2023 10:55:00 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम-2022-23 के तहत हवाई अड्डा समवाय के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र की 30 महिलाओ के लिए चलाये जाने वाले 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ न्यू लोकेशन चिकनी के परिसर में अनेंद्र मणि सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 47 वी वाहिनी एसएसबी रक्सौल के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए टी. एच. बसंता सिंह, उप कमांडेंट 47 वी वाहिनी एसएसबी रक्सौल एवम् उप मुखिया सनोज यादव, ग्राम सिंगपुर हरैया अमरुल्ला मियां, सरपंच सिंहपुर हरैया, जितेन्द्र कुमार सरेटा, डायरेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस दौरान श्री टी. एच. बसंता सिंह ने कोर्स शुभारम्भ के दौरान अवगत कराया कि 47 वी वाहिनी एसएसबी अपनी विभिन्न ड्यूटियों के साथ–साथ स्थानीय जनता के लिए अपने जिम्मेदारी के इलाके में विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करते रहती है। इस 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण में कपड़े की माप, कटिंग सिलाई इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही साथ सभी प्रशिक्षुओ को पुस्तक, कलम और सिलाई प्रशिक्षण किट इत्यादी भेट की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।