ब्रेकिंग न्यूज़
भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेलाप्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त कियाजनजातीय गौरव दिवस के उत्सव ने जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास की पहल को नई गति प्रदान की है: श्री अर्जुन मुंडा
बिहार
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने डिस्ट्रिक्ट 322ई के द्वितीय उप जिलापाल पद प्रत्याशी लायन प्रदीप खेतान का किया भव्य स्वागत
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2023 7:17:53 PM
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने डिस्ट्रिक्ट 322ई के द्वितीय उप जिलापाल पद प्रत्याशी लायन प्रदीप खेतान का किया भव्य स्वागत

रक्सौल अनिल कुमार। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने अतिथि देवो भव लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई वर्ष 2023-2024 के लिए द्वितीय उप जिलापाल पद के उम्मीदवार सह भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन प्रदीप खेतान एवं उनके प्रतिनिधिमंडल का रक्सौल पहुंचने पर क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा एवं सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा के नेतृत्व तथा अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर सह अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल उपाधिक्षक लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार एवं  फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन रेणु रुंगटा की उपस्थिति मे भव्य स्वागत किया गया।

 
 
 
 
 
उप जिलापाल प्रत्याशी लायन प्रदीप खेतान ने अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए रक्सौल लायंस क्लब का वोट अपने पक्ष में करने का विनम्र आग्रह करते हुए भविष्य में रक्सौल लायंस क्लब एवं शहर के विकास में अपनी भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही 18-19 मार्च 2023 को पटना बिहार में होने वाले दो दिवसीय,42वां लायंस जिला अधिवेशन सह वोटिंग में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों को आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व अध्यक्ष लायन अनुप कुमार पूर्व डिस्ट्रिक्ट रीजन चेयरपर्सन लायन रचना खेतान तथा लायन सबिता जलान की गरिमामई उपस्थिति रही। जिसकी जानकारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए आगंतुक प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS