बिहार
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने डिस्ट्रिक्ट 322ई के द्वितीय उप जिलापाल पद प्रत्याशी लायन प्रदीप खेतान का किया भव्य स्वागत
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2023 7:17:53 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने अतिथि देवो भव लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई वर्ष 2023-2024 के लिए द्वितीय उप जिलापाल पद के उम्मीदवार सह भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन प्रदीप खेतान एवं उनके प्रतिनिधिमंडल का रक्सौल पहुंचने पर क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा एवं सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा के नेतृत्व तथा अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर सह अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल उपाधिक्षक लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार एवं फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन रेणु रुंगटा की उपस्थिति मे भव्य स्वागत किया गया।
उप जिलापाल प्रत्याशी लायन प्रदीप खेतान ने अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए रक्सौल लायंस क्लब का वोट अपने पक्ष में करने का विनम्र आग्रह करते हुए भविष्य में रक्सौल लायंस क्लब एवं शहर के विकास में अपनी भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही 18-19 मार्च 2023 को पटना बिहार में होने वाले दो दिवसीय,42वां लायंस जिला अधिवेशन सह वोटिंग में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों को आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व अध्यक्ष लायन अनुप कुमार पूर्व डिस्ट्रिक्ट रीजन चेयरपर्सन लायन रचना खेतान तथा लायन सबिता जलान की गरिमामई उपस्थिति रही। जिसकी जानकारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए आगंतुक प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दी।