बिहार
मोतिहारी में बाजार समिति के पास अभिभावक के साथ तीन छात्र सड़क दुर्घटना के शिकार, एक बच्ची की मौत, एक बाइक पर सवार थे चार
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2023 10:00:00 PM
मोतिहारी में बाजार समिति के पास अभिभावक के साथ तीन छात्र सड़क दुर्घटना के शिकार, एक बच्ची की मौत, एक बाइक पर सवार थे चार

ट्रैक्टर व दुर्घटनाग्ररूत बाइक। फोटो- देशवणी।

मोतिहारी। शहर के स्टेशन-जॉनपुल पथ में बजार समिति के पास बाइक सवार अभिभावक के साथ तीन स्कूली छात्र शिकार हो गए। जिसमें एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृतक 10 वर्षीय नाजिया एकराम बाजार समिति के सामने, नवगठित वार्ड नम्बर 22 निवासी एकरामूल हक की पुत्री थी।

 

इस दुर्घटना में एकरामूल हक के साथ उनके 12 वर्षीय पुत्र जाहिद व 8 वर्षीय वाहिद भी घायल हो गये हैं। बताया गया है कि एकरामूल हक तीनों बच्चों को बाइक पर बैठा कर अपने घर बजार समिति के सामने जा रहे थे। तभी शिक्षायत स्कूल व बाजार समिति के पास सिमेंट लदे ट्रेक्टर ने ठोकर मार दी।


घायलों में ज्यादा चोटें दोनों बच्चों को लगी बतायी जा रही है। मृतक नाजिय एकराम के साथ जाहिद व वाहिद शांतिपुर स्थित शांति निकेतन स्कूल के छात्र हैं।
 
मिली जानकारी के अुनुसर आज दोपहर बाद शांतिपुरी स्थित शांतिनिकेतन जुबली स्कूल से तीनों बच्चों को छुट्टी के बाद वार्ड 22 निवासी अभिभावक एकरामूल हक अपनी पुत्री नाजिया एकराम, जाहिद व वाहिद को अपनी बाइक पर बैठाकर घर लौट रहे थे। तभी बाजार समितिक के पास व शिक्षायतन स्कूल के गेट के पास सिमेंट लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। जहां नाजिया, जाहिद व वाहिद घायल हो गए। जिसमें नाजिया की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक पश्चिमी चम्पारण के पु रुशोत्मपुर थाना क्षेत्र के मरजादवा गांव निवासी फैजान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। 
   
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS