ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार कर्मचारी चयन आयोग 23 दिसंबर को हुई पहली पाली की परीक्षा रद हुई, मोतिहारी के शांतिपुरी स्कूल से हुआ था प्रश्नपत्र लीक
By Deshwani | Publish Date: 27/12/2022 6:36:26 PM
बिहार कर्मचारी चयन आयोग 23 दिसंबर को हुई पहली पाली की परीक्षा रद हुई, मोतिहारी के शांतिपुरी स्कूल से हुआ था प्रश्नपत्र लीक

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 23 दिसम्बर को पहली पाली में आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा रद्द कर दी है। इस संबंध में आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। आयोग सचिव सुनील कुमार ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि पहली पाली प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर आयोग यह कदम उठाया गया है।

अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि हालांकि शेष पालियों की परीक्षा रद्द नहीं की गयी है। आयोग की विज्ञप्ति कहा गया कि रद्द परीक्षा पैंतालीस दिनों के अंदर ली जाएगी। पहली पाली लगभग तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रश्न पत्र लीक मामले अबतक चार आरोपियों गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अखबार में साइट में छपी खबर में बताया गया है कि मोतिहारी के शांतिपुरी स्थित स्कूल परीक्षा केन्द्र से सुपौल के परीक्षार्थी ने प्रश्नपत्र लीक किया था।


विभिन्न समाचा माध्यम से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र साल्वर गैंग ने हल कर वापस परीक्षार्थी अजय को भेजा था। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच में इसके संकेत मिले हैं।  EOU सूत्रों के अनुसार, मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल में परीक्षा दे रहे सुपौल के परीक्षार्थी अजय ने परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के अंदर इसकी तस्वीर खींचकर वाट्सएप पर अपने भाई विजय को भेजी थी। विजय ने इसे पटना में बैठे साल्वर गैंग के सदस्यों को भेजा। तकनीकी जांच और पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि साल्वर गैंग ने प्रश्नपत्र को हल करने के बाद वापस इसका जवाब अजय तक पहुंचाया था।


पूरे मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने दोनों भाइयों के मोबाइल की जांच के बाद पटना के मुसल्लहपुर इलाके से साल्वर गैंग से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान कैलाश साह और राजेश रोशन के रूप में की गई है। इसमें राजेश रोशन खुद भी परीक्षार्थी था। उसकी परीक्षा प्रश्नपत्र प्रसारित होने के अगले दिन थी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि प्रश्नपत्र की तस्वीर अजय ने क्लासरूम के अंदर ही खींची थी। दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS