ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अभाविप के संघर्ष के बाद केविवि के रिजल्ट में सुधार
By Deshwani | Publish Date: 6/12/2022 4:11:47 PM
अभाविप के संघर्ष के बाद केविवि के रिजल्ट में सुधार

मोतिहारी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए शांतिपूर्ण संघर्ष के बाद महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के मीडिया अध्ययन विभाग में हुए सेमेस्टर रिजल्ट को सुधार कर वापस जारी कर दिया है । बता दें कि विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में बीए और एमए के परिणामों में गड़बड़ी का मामला सामने आया था जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने संघर्ष शुरू कर दिया ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई ने विवि प्रशासन को मांग पत्र देकर विद्यार्थियों का पक्ष रखा । लगभग एक महीने तक चले प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय ने रिजल्ट में सुधार कर उसे वापस आधिकारिक वेबसाइट पर लगा दिया है । 


इसको लेकर अभाविप बिहार केंद्रीय विवि कार्य प्रमुख जहान्वी शेखर ने पूरी अभाविप के विश्वविद्यालय इकाई को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी हित सदैव खड़ी रहती है । अभाविप का ध्येय विद्यार्थियों के साथ ही विश्वविद्यालय के भीतर विद्यार्थियों के अनुकूल वातावरण बनाना भी है ।

अभाविप के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि विद्यार्थी हित में कार्य करना हमारा कर्तव्य है और हमारा संगठन इसके लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि अभाविप विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए लगातार काम करती रहती है । उन्होंने सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । 

 इस अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष मंगल सिंह, सचिव अमन कुमार,उपाध्यक्ष जय कुमार, कृष्णा कुमार ने आशीष कुमार को पूरे आंदोलन का नेतृत्व करने को लेकर प्रशंसा की। साथ ही अभाविप ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ।

मीडिया अध्ययन विभाग के सेमेस्टर रिजल्ट में सुधार होने के बाद विद्यार्थियों में खुशी की लहर है ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS