बिहार
सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को गिरफ्तार, दो लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, पटना आवास से भी सोने की कटोरी व चम्मच बरामद
By Deshwani | Publish Date: 17/11/2022 10:00:00 PM
सीतामढ़ी। निगरानी की टीम ने सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। दवा व्यवसायी मुकेश कुमार व विवेक कुमार ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ निगरानी विभाग को शिकायत की थी। निगरानी पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम ने पासवान चौक स्थित उसके आवास से 25 लाख रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में निगरानी की टीम रेड करने आयी थी।
बताया गया है कि ड्रग इस्पेक्टर के पटना के शेखपुरा स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी में सोने की कटोरी और चम्मच समेत कीमती आभूषण, नकद और कई जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं।
दवा व्यवसायी मुकेश कुमार और विवेक कुमार ने निगरानी विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी। बताया जाता है कि ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दो मेडिकल दुकानदारों से लाइसेंस का रिन्यूल करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। दुकानदार विनोद कुमार सिंह से 75 हजार रुपये तथा मुकेश कुमार से दो लाख की मांग की गई थी।
उसके बाद निगरानी की टीम ने जाल विछाया और गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी कर दवा व्यवसायियों से रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया।