ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को गिरफ्तार, दो लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, पटना आवास से भी सोने की कटोरी व चम्मच बरामद
By Deshwani | Publish Date: 17/11/2022 10:00:00 PM
सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को गिरफ्तार, दो लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, पटना आवास से भी सोने की कटोरी व चम्मच बरामद

सीतामढ़ी। निगरानी की टीम ने सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। दवा व्यवसायी मुकेश कुमार व विवेक कुमार ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ निगरानी विभाग को शिकायत की थी। निगरानी पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम ने पासवान चौक स्थित उसके आवास से 25 लाख रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में निगरानी की टीम रेड करने आयी थी।

बताया गया है कि ड्रग इस्पेक्टर के पटना के शेखपुरा स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी में सोने की कटोरी और चम्मच समेत कीमती आभूषण, नकद और कई जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं।

दवा व्यवसायी मुकेश कुमार और विवेक कुमार ने निगरानी विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी। बताया जाता है कि ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दो मेडिकल दुकानदारों से लाइसेंस का रिन्यूल करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। दुकानदार विनोद कुमार सिंह से 75 हजार रुपये तथा मुकेश कुमार से दो लाख की मांग की गई थी।
 
उसके बाद निगरानी की टीम ने जाल विछाया और गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी कर दवा व्यवसायियों से रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS