ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल: अनुमंडलस्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता सह अनुश्रवण समिति की बैठक
By Deshwani | Publish Date: 12/11/2022 10:16:20 PM
रक्सौल: अनुमंडलस्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता सह अनुश्रवण समिति की बैठक

रक्सौल अनिल कुमार। कोई भी व्यक्ति अगर अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार किया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

 
 
 
 
 
उक्त बातें एसडीएम सुश्री आरती ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय  स्थित सभागार में आयोजित अनुमंडलस्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता सह अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं।
 
 
 
 
 
बैठक में अनुमंडल के  विभिन्न थानों में लंबित तेरह मामलों का  निष्पादन किया गया।
 वहीं रक्सौल थाना कांड संख्या 508 के अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया।बैठक में समिति सदस्य दिनेश राम ने रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत तिलकहनी गांव के 470  लाभुकों का राशन कार्ड से नाम कटने का मुद्दा जोरदार ढंग से रखी। जिस मामले में  जल्द से जल्द करवाई करने का निर्णय लिया गया।
 
 
 
 
 
 
समिति सदस्य सह सरपंच जगजीवन राम ने रामगढवा प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत दुबौलिया गांव के वार्ड  नंबर 17 में शव दाह गृह तक जानेवाले रास्ते को अतिक्रमणमुक्त करने  का मुद्दा उठाया। जिस मामले में शीघ्र करवाई करने का निर्णय लिया गया गया। जबकि रामबंधु  राम ने लक्ष्मीपुर  लछूमनवा पंचायत के सेमरी गांव में नकुल राम के घर से मुख्य पथ तक रास्ते का निर्माण कार्य एवं पलनवा जगधर पंचायत के वार्ड नंबर 06 स्थित श्मशान घाट को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग जोरदार ढंग से रखी। 
 
 
 
 
 
इस मामले में भी अग्रतर करवाई करने का निर्णय लिया गया।
 मौके पर एसडब्लूओ सुनील कुमार, बीडीओ म 0 सज्जाद, सुनील कुमार, सीओ विजय कुमार, मणिभूषण कुमार, संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,  रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक , समिति सदस्य मोती बैठा, कपिलदेव पासवान, किशोरी  राम एवं राजकिशोर प्रसाद  समेत सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष सहित सदस्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS