बिहार
आयुष्मान भारत एवं ई श्रम कार्ड के बेहतर प्रचार- प्रसार के लिए जनप्रतिनिधियो के साथ किया गया समन्वय बैठक
By Deshwani | Publish Date: 10/11/2022 10:54:57 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। श्रम बिभाग पुर्वी चंपारण के आयोजन में आशीष परियोजना के सौजन्य से रक्सौल प्रखण्ड के सभागार में रक्सौल प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण सत्यप्रकाश कुमार के द्वारा किया गया ।आशीष परियोजना प्रबंधक समीर कुमार दिगल के द्वारा श्रम विभाग ,पूर्वी चंपारण के द्वारा संचालित योजना जैसे ई श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत, बिहार शताब्दी इत्यादि अन्य योजनाओं के आंकड़े एवं पहुच को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
रक्सौल प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल के द्वारा सभी प्रतिभागियों को यह निर्देशित किया गया कि आप लोग अपने- अपने क्षेत्र में लोगो को पहचान कर अपने निकटम कार्यपालक सहायक या ग्राहक सेवा केंद्र में भेजे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को ई श्रम कार्ड और आयुष्मान भारत योजना से जोड़े और अगर कोई समस्या होती है तो आप शिघ्र आशीष परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल का सहयोग ले ।मुखिया प्रतिनिधियों के द्वारा आयुष्मान कार्ड के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड में नाम गलत होने का चर्चा करने पर परियोजना प्रबंधक के द्वारा पहले जिनका नाम सही है उनको आयुष्मान भारत से जोड़ने के लिए बोला गया।
सभी मुखिया एवं जन प्रति निधियों के द्वारा ई श्रम कार्ड एवं आयुष्मान भारत के लिए योजना बनाकर प्रमुख को कैम्प के लिए सौपने का निर्णय लिया गया और आशीष परियोजना को कैम्प में मदद करने के लिए निर्णय किया गया ।मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी संदीप सौरभ,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविन्द्र कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रत्युष कुमार,उप प्रमुख श्री दास,मुखिया संघ अध्यक्ष नायाब आलम,मुखिया रामनारायण राय,मुखिया रामजतन सिंह,मुखिया श्री नट, सहित पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य उपस्थित थे।