ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पटना में हुई सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक विद्वान मैसूर चन्दन कुमार की प्रस्तुति
By Deshwani | Publish Date: 8/11/2022 10:28:56 PM
पटना में हुई सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक विद्वान मैसूर चन्दन कुमार की प्रस्तुति

सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक विद्वान मैसूर चन्दन कुमार। फोटो- देशवाणी।

पटना। जितेन्द्र कुमार सिन्हा। पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय और स्पीक मैके बिहार के संयुक्त तत्वावधान में मगंलवार को दक्षिण भारत से आए सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक विद्वान मैसूर चन्दन कुमार संगत पर विद्वान अजीत कुमार, वायलिन तथा मृदंगम पर विद्वान अर्जुन कुमार द्वारा कला एवं शिल्प महाविद्यालय में भव्य प्रस्तुति दी गयी। 


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर, साथ में राग कल्याणी से बांसुरी की धुन का दिव्यम सुंदरम वातावरण का अनुभूति और एक ताल में निबद्ध रचना के बाद शंकर स्तुति आदि कई प्रस्तुति दी गई। मृदंगम, बांसुरी और वायलिन का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम में संगीत का दिव्य समावेश से श्रोताओं की आनंद का प्रदर्शन उनके द्वारा बजाई तालियों की गूंज से हो रहा था।


इस कार्यक्रम में कला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडेय एवं अन्य विशिष्ठ अतिथिगण के साथ डॉ व्यमेश झा, विनोद कुमार, प्रो. मनोज प्रभाकर, राजन दिव्यांशु, ओसामा फोटोग्राफर, मुरारी शर्मा, कमलेश कुमार, आलोक चौबे, अवधेश झा, अश्विनी कुमार, प्रभाकर नंदन सहित  महाविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं शहर के अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS